Saturday, November 15, 2025
Homeभारतग्राम नागपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया विकासखंड स्तरीय करमा महोत्सव 2025: बाला...

ग्राम नागपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया विकासखंड स्तरीय करमा महोत्सव 2025: बाला और छिपछिपी के दलों ने दिखाया अपना हुनर

एमसीबी, छत्तीसगढ़: आदिवासी संस्कृति और लोक परंपराओं के प्रतीक करमा महोत्सव 2025 का विकासखंड स्तरीय आयोजन आज ग्राम पंचायत नागपुर के हनुमान मंदिर प्रांगण में उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि और कलाकार शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू उपस्थित रहे। उनके साथ जनपद सदस्य श्री शहनवाज अली एवं श्रीमती रीना अग्रवाल, ग्राम पंचायत नागपुर के सरपंच, पंचगण तथा आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पारंपरिक लोकनृत्य करमा की सांस्कृतिक समृद्धि पर प्रकाश डाला।महोत्सव में ग्राम पंचायत बाला, बिहारपुर एवं छिपछिपी के करमा नर्तक दलों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। पारंपरिक वाद्य-यंत्रों की थाप पर नर्तक दलों ने एकता, आनंद और सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने दलों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर ग्राम पंचायत बाला एवं छिपछिपी के नर्तक दलों का चयन जिला स्तरीय करमा प्रतियोगिता हेतु किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने चयनित दलों को बधाई दी और अन्य दलों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि करमा नृत्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि यह हमारे लोकजीवन की एकता, मेहनत और परंपरा का प्रतीक है। ग्रामवासियों ने बताया कि ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं में सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करते हैं और स्थानीय कला-संस्कृति को संरक्षित करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन ग्राम सरपंच ने किया। पूरा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments