एमसीबी, छत्तीसगढ़! जिले के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खड़गवां में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत “डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर” कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। संस्था द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 15 नवम्बर 2025 तक अपना आवेदन संस्था में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। यह योजना युवाओं को रोजगार पूरक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। कोर्स से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संस्था में संपर्क कर सकते हैं।

