राजेश धुर्वे कुण्डम / मध्यप्रदेश : प्रतिवर्ष के तरह इस वर्ष 24 सितम्बर को गोडवाना साम्राज्य अमर शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह का 166 वा बलिदान दिवस मनाया गया ।जिसमें सहयोगी ग्राम मोहनी, झिरना, झिरनी, खेरी , मड़ाईखुर्द, हराटोला , कन्हेरी, मखारार, काराघाट , खिरवा, कन्हरपुरा , झुंझ , पडरिया, सहदरा, चौरई, कोआझिर भरोठी, एवम समस्त आस पास के समस्त क्षेत्री ग्रामों मार्तशक्ति वा पितृशक्ति जन अपनी भेषभूषा में उपस्थिति हुए ।
गोडवाना साम्राज्य अमर शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह स्टेच्यू पर गोगो कार्य , सभी महापुरषों के छायाचित्र हल्दी चावल से तिलक लगाकर एक सभी अतिथि का स्वागत वंदन आगे बढ़ाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.एस वरकड़े पूर्व शिक्षक,कार्यक्रम अध्यक्ष मखुआ सिंह मरकाम , कार्यक्रम संरक्षक बिहारी सिंह भवेदी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुति बाल सिंह मरावी, के द्वारा मंच संचालन जितेन्द्र सिंह परस्ते, जगदीश सैयाम एवम समस्त संगठन के सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए और अपने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए जेसे करमा, सैला, रीना कार्यक्रम आयोजन किया गया है ।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राधेश्याम ककोडिया के द्वारा गांव में रुढ़ी प्रथा ग्राम सभा शक्तीकरण करके गांव गण गोटिल बैठा अपनो ताकि समाज को मजबूती मिल जाएं और में शिक्षा स्वास्थ्य सभी समस्याओं को मजबूती मिले इस प्रकार की बात समाज के बीच में रखी सभी क्षेत्र के बड़े-बड़े सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए और अपने अपने विचार समाज के बीच रखा। सरपंच/ सचिव , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा,GSU, सर्व आदिवासी समाज एवं समस्त समाजसेवी राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह समिति मोहनी झिरनी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।