भीमपुर :- जय युवा शक्ति संघटन का विस्तार किया गया। जिसमें जयस जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे के नेतृत्व में संगठन का विस्तार किया गया।
जिसमें समस्त पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्तव्य निष्ठा जिम्मेदारी के साथ नियुक्ति दिया गया जो कि भीमपुर ब्लॉक के युवा साथी एवं नवनिर्वाचित सरपंच, पंच एवं बुजुर्ग गण उपस्थित रहे। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्तावित पारित किया गया कि अध्यक्ष पद में विजेश इरपाचे एवं प्रभारी पद पप्पू काकोडिया यथावत रहेंगे बाकी नवीन नियुक्ति उपाध्यक्ष विनोद धुर्वे, संदीप काकोडिया कोषाध्यक्ष, प्रेमसिंह उईके सचिव, आईटी सेल प्रभारी इन्द्रकुमार ऊईके, अखलेश उईके आदि को नियुक्त किया गया। बैतूल जिले से आए जिला कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य सुनील करोचे, रामदीन इवने आई टी सेल प्रभारी, कपिल मर्सकोले, अविनाश धुर्वे, महेंद्र परते, आदि उपस्थित रहे।