Saturday, April 19, 2025
Homeभारतबिल्हा विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समुदाय ने समाज के चयनित प्रत्याशी को...

बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समुदाय ने समाज के चयनित प्रत्याशी को समर्थन देने का लिया निर्णय

अनिल मरावी/बिलासपुर : अगामी विधानसभा चुनाव लिए सिर्फ एक माह बचा हैं । जिसमे आदिवासी समाज की किसी भी पार्टी को सत्ता में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है पर विडंबना यह कि जिस पार्टी को सत्ता मिलती है वो आदिवासी समाज की कभी सुध नहीं लेती और न उनके हक अधिकार के बारे में विचार करती इन्ही सभी विषयों को चिंतन करते हुए आदिवासी समाज बिल्हा अपने खुद के डंडा और झंडा उठाते हुए बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में समाज से चयनित प्रत्याशी को समाज एकजुट होकर विजय दिलाने के अभियान में ग्राम गुमा बिल्हा में बैठक आयोजित किया गया ।

यह बैठक कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा बैठक का संचालन सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर के जिला सचिव श्री अनिल मरावी ने किया उक्त बैठक में प्रमुख रूप से बिल्हा विधानसभा चयनित प्रत्याशी श्री शिवनारायण चेचाम जी, श्री रामनाथ कतलम जी संरक्षक सर्व आदिवासी बहुल बिल्हा एवम् चक अध्यक्ष मुरकुटा, श्री सालकू मरकाम जी संगठन मंत्री एवं सचिव मुरकुटा चक, श्री महासिंह नेताम जी ब्लाक अध्यक्ष युवा प्रभाग बिल्हा , श्री जेठूराम नेताम जी विधानसभा बिल्हा प्रवक्ता, श्री जदुनाथ उईके जी जिला संयुक्त सचिव, श्री अनिल मरावी जी जिला सचिव, श्री मोहन मरावी जी सरपंच उमरिया उपाध्यक्ष युवा प्रभाग, श्री गीताराम मरकाम जी रायपंच सह संगठन मंत्री, श्री धन्नु नेताम जी ब्लाक संगठन मंत्री, श्री कमल मरावी जी चक संगठन मंत्री, श्री सुखीराम उईके जी रायपंच गुमा श्री कृष्णानंद मरावी जी रायपंच गुमा, श्री नवल सिंह मरावी, श्री धनीराम उईके, श्री रामकुमार मरावी, श्री मंतराम, श्री विक्रम उईके, श्री जोहन सिंह, श्री श्यामु खुसरो, श्री साधराम उइके, श्री जगेसर श्री कलेशर नेताम,गंगाप्रसाद नेताम, फागू नेताम, सुखदेव मरावी, केजऊ उइके, श्री मती इंद्रौतीन नेताम, रेवती उईके, मंगलिन, चारोबाई,फुलमत, मालती, बरातू ध्रुव किरण उइके, राजेंद्र उइके, मनोज नेताम, भागीरथी नेताम, संतोष नेताम, दीनदयाल, लक्ष्मण मरावी, संजय नेताम, अंजोरी ध्रुव, श्रीमती भागा उइके, कुंवरिया बाई, मनीराम उइके, श्रीमती दुखन मरावी, केजहा राम उइके, सालिक नेताम, बिसंभर मरावी, जहरू मरावी, महरू मरावी नरेश उइके, नरेश मरावी, अर्जुन मरावी, प्रेमकुमार उइके, जगमोहन उइके, राजेश उइके, दिनेश मरावी, रामेश्वर मरावी, पीतम्बर मरावी, रामनारायण उईके, केशर नेताम, श्रीमती ज्योति नेताम, टिकेश मरावी, जलबाई नेताम, मंतरा मरावी सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home