Friday, January 10, 2025
Homeभारतआदिवासी समाज एकजुट होकर "समाज से सत्ता की ओर अग्रसर" कदम...

आदिवासी समाज एकजुट होकर “समाज से सत्ता की ओर अग्रसर” कदम बढ़ाते हुए, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में ग्राम कुंआपाली के पिरैया चक में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

अनिल मरावी/बिलासपुर : सर्व आदिवासी समाज बिल्हा और ब्लाक पथरिया की ओर से आयोजित “समाज से सत्ता की ओर अग्रसर” के तहत सामान्य सीट बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुंआपाली में पिरैया चक और आदिवासी समाज का बैठक रखा गया ।

बैठक में समाज के प्रबुद्ध चक सियान और चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी अपने अपने उदबोधन में समाज के विभिन्न मुद्दों को इंगित करते हुए पूर्व भाजपा सरकार और वर्तमान कांग्रेस सरकार की ओर से समाज को गर्त में डालने और समाज के हक अधिकार को नहीं देने समाज के जल जंगल जमीन को छीनने जैसे अनेकों ज्वलंत मुद्दों को अपने वक्तव्य में जाहिर किया ।

बैठक में उपस्थित आदिवासी समुदाय के लोगों ने बड़े ही जोश खरोश से और सर्व सम्मति से समाज से चयनित प्रत्याशी को एकजुट हो भारी मतों से जीत दिलाने में सहमति दी। बैठक का सफल संचालन पिरैया चक उपाध्यक्ष श्री सियाराम मरावी जी ने किया बैठक में प्रमुख रूप से विधानसभा चयनित प्रत्याशी सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग श्री शिवनारायण चेचाम जी, श्री रामनाथ कतलम जी मुरकुटा चक अध्यक्ष एवम् संरक्षक बिल्हा, प्रह्लाद नेताम जी पिरैया चक सचिव, श्री राजकुमार नेताम,खेलसिंह,शत्रुहन आर्मो सालिकराम नेताम रायपंच, कंवल सिंह राज,मनीष नेताम,रोहित मरावी,रमेश आर्मों,प्रेम शंकर नेताम रायपंच,समेलाल कनेरी रायपंच, सेवकराम बेलटुकरी रायपंच,प्रताप नेताम,रामप्रसाद राज,दिलीप सिंह कोर्राम,रामकुमार राज, छलदेव खुसरो,मूलवाराम आया संरक्षक कुंआ पाली, मन्नालाल नेताम सरपंच बेलटुकरी, रूपसिंह मरकाम, हरनसिंह, अनूप खुसरो, मनोज चेचाम जिला संयुक्त सचिव, धन्नू कुमार नेताम संगठन मंत्री बिल्हा, अशोक मरकाम जी, अमरसिंह मरकाम ग्राम कनेरी, बालाराम, जीवरखन नेटी, वीरेंद्र आयाम,बैजनाथ गोंड, केदारनाथ नेटी, नोहर सिंह खुसरो, दसरू कोर्राम, सुरेंद्र कोराम, अर्जुन सिंह कोराम, सियाराम मरावी उपाध्यक्ष पिरैया चक, श्रीमती सुचीराज नेती, श्रीमतिरामफुल,कुमारी, अनुपा,सीता बाई, दरस बाई, कुसुम, बृहस्पति, शांति, सरिता, सुरेखा, चंदर, रामबाई, कुंवरिया, देवकुमारी, सुमित्रा,  श्री गीताराम मरकाम,  श्री जेठूराम नेताम जी विधानसभा बिल्हा प्रवक्ता,  श्री महासिंह नेताम ब्लाक अध्यक्ष बिल्हा युवा प्रभाग, मोहन मरावी उपाध्यक्ष बिल्हा एवम् सरपंच उमरिया,  श्री गिरधारी नेटी जिला संगठन मंत्री एवं सरपंच खम्हारडीह, सालकु मरकाम जी संगठन मंत्री एवम् सचिव मुरकुटा चक व चुनाव संगठन, प्रताप नेताम संगठन मंत्री बिल्हा सहित समाज के मातृ शक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home