पोड़ी उपरोड़ा मोरगा / मनोज कुमार मरावी : कल दिनांक 14.9.2023 दिन गुरुवार को गों ग पा के तत्वाधान मे मोरगा के आश्रित ग्राम उच्च लेंगा में आदिवासी विंझवार समाज में बैठक रखा गया था । जिसमें महिला पुरुष युवा सभी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बारे में ध्यान पूर्वक सुने समझे एवम् संगठन में रहने का अश्वासन दिए जिसमें उच्च लेंगा का सरपंच जय सिंह विंझवार बैठक में शामिल थे एवं गांव वाशियो को एकता और संगठन में रहने का बात रखे एवम् अपने गांव का समस्या ब्यक्त किये जिसको गोंगपा से तत्पर खड़ा रहा है । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता : दिल राज सिंह उरेॅ ब्लाक उपाध्यक्ष सेक्टर नं 01 पोंडी उपरोड़ा , वीरेन सिंह आरमोर G.S.U ब्लाक अध्यक्ष पोंडी उपरोड़ा, बबलू सिंह आयाम ,ब्लाक संगठन मंत्री, समत सिंह आयाम , युवा मोर्चा ब्लाक उपाध्यक्ष, राजू मरपच्ची ,ज़िला सह सचिव , अहि बारन सिंह मरकाम युवा मोर्चा ब्लाक सह सचिव् , अथनस तिर्की (उरांव) ब्लाक युवा मोर्चा महा मंत्री , रेवा लाल यादव ब्लाक अध्यक्ष युवा मोर्चा पिच्छ्ड़ा प्रकोष्ठ , सत्या टेकाम ब्लाक मिडिया प्रभारी, राय सिंह नेताम सदस्य , देव लाल मरकाम सदस्य गोरे लाल खान मोरगा, मनराखन कोर्राम ,माखन ,सुख साय धlनवार सभी शामिल थे ।