एमसीबी, छत्तीसगढ़ /कार्यालय उपसंचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूसीडीसी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ( डब्ल्यूडीसी- पीएमकेएसवाई 2.0) कृषि विभाग कोरिया छ.ग. ने संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन क्रमांक 57 के अनुसार 02 फरवरी 2023 के पीएमकेएसवाई 2.0 परियोजना भरतपुर जिला एमसीबी के अन्तर्गत डब्ल्यूडीटी सदस्य यांत्रिकी (कुल 1 पद) और डब्ल्यूडीटी सदस्य आजीविका (कुल 1 पद) एवं डब्ल्यूडीटी सदस्य समूह विकास (कुल 1 पद) के पदों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर वरीयता सूची बनाई गई है, जिसमें अभ्यर्थियों की चयन सूची एमसीबी जिले की वेबसाइट http://www.manendragarh-chirimiri-bharatpur.gov.in/ पर अपलोड कर दी गई है ।