मुंगेली, छत्तीसगढ़ /विषम्भर मरावी के मामले मे वनकर्मी के बचे तीन आरोपी बजरंग कश्यप वनकर्मी कारिडोंगरी सचिन राजपूत वनकर्मी दल्लापुर आशीष बुनकर ड्राइवर इन तीनो आरोपी को माननीय जिला न्यायलय मे पेश किया गया जहाँ माननीय न्यालय ने तीनो आरोपी को सजा सुनाते हुये जेल भेज दिया, वही विषम्भर मरावी के मुख्य आरोपी प्रबल दुबे डिप्टी रेंजर भूतकछार के दूसरी जमानत अपील भी ख़ारिज कर दिया गया है, इस मामले की मुख्य जाँच अधिकारी श्रीमती माधुरी धीरही एस डी ओ पी लोरमी न्यायलय मे उपस्थित रही एवं इस मामले की लीगल एडवाइजर पार्टी के तरफ से तिरु.एड. रवि मरकाम जी प्रदेश महासचिव गोंगपा छ. ग. तिरु. भुवन सिंह श्याम जिलाध्यक्ष गोगपा मुंगेली , तिरु. दिनेश शाह उइके कार्य. जिलाध्यक्ष गोगपा मुंगेली, तिरु. गोंडराजे दीप ध्रुव जिला सचिव गोगपा मुंगेली, तिरु.विषम्भर मरावी, तिरु. बलराम मरावी जिला महामंत्री गोंगपा मुंगेली एवं सभी न्यायलय मे उपस्थित रहे।