Monday, August 25, 2025
Homeभारतगोंड राजे डॉ. बीरशाह कृष्णाशाह आत्राम चाँदागढ़ गोंडवाना गोंड महासभा महाराष्ट्र के...

गोंड राजे डॉ. बीरशाह कृष्णाशाह आत्राम चाँदागढ़ गोंडवाना गोंड महासभा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

चंद्रपुर: अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा महाराष्ट्र राज्य के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने हेतु गोंड राजे डॉ. बीरशाह कृष्णाशाह आत्राम चंद्रपुर (चाँदागढ़) को गोंडवाना गोंड महासभा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिशुपाल शोरी द्वारा नियुक्ति आदेश जारी की गई है। श्री शोरी जी ने कहा कि श्री आत्राम जी महाराष्ट्र राज्य में संगठन विस्तार का कार्य करेंगे एवं समय-समय पर महासभा द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। राष्ट्रीय सचिव श्री आर एन ध्रुव,श्री दिवाकर पेंदाम द्वारा श्री आत्राम जी को बधाई प्रेषित करते हुए महासभा को महाराष्ट्र में मजबूती से खड़ा करने में अहम भूमिका निभाने की अपेक्षा किए।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments