Thursday, March 13, 2025
Homeभारतजयस ने विक्रम चौहान को जिला अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष के पद पर...

जयस ने विक्रम चौहान को जिला अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष के पद पर अरविंद कनेश हुए पुनः निर्विरोध निर्वाचित

अलीराजपुर :- जय आदिवासी युवा शक्ति (जवस) की जिला कार्यकारिणी की बैठक सुरेंद्र उद्यान में जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत की उपस्थिति में रखी गई। जिले के सभी विकासखंडों के सैकड़ों युवाओं के द्वारा बैठक में सहभागिता की गई। जिसमें सर्वसहमति से जिला अध्यक्ष के पद पर विक्रम सिंह चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष के पद पर अरविंद कनेश को पुनः निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। जिससे जिले के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ज्ञात हो कि जयस युवा टीम प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में जिले में समाज हित के अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गए हैं। जिले के युवाओं के द्वारा उन्हें विश्वास कर पुनः जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर अलीराजपुर क्षेत्र के विक्रम कनेश, ऋतुराज लोहारीया, राजेन्द्र सोलंकी, भूपेन्द्र रावत, भारत सोलंकी, राकेश सोलंकी, विजय कनेश, महेश चौहान, सुरेश चौहान सरपंच, नहारसिंह रावत, विनोद डावर, रितेश अवस्था, रमेश मण्डलोई, राजू मंडलोई, भुरू, – गोलु अश्विन सूनील, जोबट क्षेत्र से वीरेंद्र बघेल, निलेश डावर, मोतिसींह भूरिया, दिलीप डावर, रमेश डूडवे, भुरसिंह रावत, प्रदीप, राकेश डावर, लक्ष्मण डावर, मोहन बघेल, सागर रावत, संदीप बोरी क्षेत्र से हरीष बघेल, राजेश बघेल, सोहन बघेल, उदयगढ़ क्षेत्र से ठाकुर अजनार, विक्रम भयड़िया, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश अजनार, सरदार अजनार, भाभरा क्षेत्र से दिनेश निनामा, दिलीप बामनीया, दलसिंह, बरझर क्षेत्र से सरदार परमार, आम्बुआ से नानसिंह चौहान सरपंच, मुकेश रावत, मगन बामनीया, टकराव सिंह, मोनू, मनोज, – खट्टाली क्षेत्र से भारत मोर्य, प्र काश मौर्य, जितेन्द्र मौर्य, सोंडवा 1 विकासखण्ड से विक्की पटेल, – शैलेंद्र डोडवा, अनिल खरत, – भारत सिंह चौहान, रोहित खरत, संदीप डोडवा, बलजीत सिंह, गोविन्द डावर, अतुल तोमर जयस ब्लाक अध्यक्ष, सुनील चौधरी, प्रकाश जमोर, रसूल तोमर, नानपुर क्षेत्र से माल सिंह तोमर, सुनील सोलंकी, इलाम सिंह, मुले सिंह, नितेश चौहान, विकाश बघेल, भूपेन्द्र सर दार, चाँदपुर क्षेत्र से विक्रम सिंह बामनीया, देवसिंह, पारसिंह, दशम भिन्डे, थानसिंह, वीरेंद्र रायसिंह, हेमता, नानला भाभर, करण, कट्टिवाडा से संदीप आदि युवा कार्यक्रता उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home