डाकेश्वर मरई गरियाबांद: आज के युवा कल के भविष्य है, समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से कार्य एवं जरूरत मंदो को सहायता और मदद करने के लिए संकल्प ले रहे है ।
युवा संगठन की टीम तैयार होने के बाद हर गांव में जाकर युवा युवती को जागरूक करा रहे है उनको जानकारी दे रहे है और बता रहे हैं की जिस समाज मे जन्म हुआ है, जिस समाज ने रोटी बेटी दिया है, मरने के बाद कंधा भी दिया उस व्यक्ति का सबसे पहली कर्तव्य है उस समाज की कर्ज अदा करना समाज में हमारे लिए क्यो महत्वपूर्ण है क्या योगदान इन सभी बातों की पूरी जानकारी बताया गया साथ ही साथ युवा को जोड़ना आगे बढ़ना शिक्षा से लेकर रोजगार की बातों को युवाओं के बीच रखा गया ताकि तन मन धन से मदद करेंगे चाहे आर्थिक हो ,राजनीति हो ,शैक्षणिक हो हर प्रकार से मदद करने का सहियोग करने का निर्माण लिया गया ।
जिसमे अपने 11 पाली के अध्यक्ष सन्तु नेताम और उनकी पत्नी की स्वस्थ गड़बड़ है खबर सुनते ही युवा टीम अपने मुखिया को मिलने उनके घर ग्राम फुलझर पहुंचा और मुलाकात करने के बाद हाल चाल पूछा स्वस्थ जानकारी लिया है और अपने युवा संगठन टीम के द्वारा अपने से जो बना एक छोटी से सहियोग राशि भेंट दिया गया ।
सन्तु नेताम ने युवाओ को देखकर खुशी से झूम उठा युवा टीम को देखकर उनकी एकता और संगठन तैयार हो गया है उनको आशीर्वाद देते हुए कहा कि आगे बढ़ना है और समाज मे बढ़ चढ़ के भाग लेना है युवा को आगे लाना है क्योंकि आज के युवा कल के भविष्य है करके संदेश देते हुए कहा ।
जिसमे युवा अध्यक्ष डाकेश्वर मंडावी, उपाध्यक्ष घनश्याम नेताम,संरक्षक धिराज, संतराम मरकाम, गिरवर, रोशन ,डोमार ,वासु ,दोवन एवं युवा टीम उपस्थित रहे