Friday, January 16, 2026
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महागोंडवाना सांस्कृतिक विजयी महोत्सव एंव दसई रावेन लिंगो सेवा गोंगो का आयोजन...

गोंडवाना सांस्कृतिक विजयी महोत्सव एंव दसई रावेन लिंगो सेवा गोंगो का आयोजन हुआ संपन्न

उमाशंकर मरपच्ची कोरबा गुरसिया :-  विगत 24/12/1998 को क्षेत्रीय विधायक 109, तानाखार क्षेत्र पेंन दादा हीरासिंह मरकाम जी के द्वारा गुरसियां आम बाजार का उद्घाटन एवं बुढ़ादेव स्थापना किया गया था तब से गुरसियां ग्रामवासियों ने वर्ष में एक बार दशहरा के दिन सेवा गोंगो कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं, इस कार्यक्रम का नाम दादा मरकाम ने गोंडवाना सांस्कृतिक विजयी महोत्सव नाम रखा, कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष शाम 07 बजकर 50 मिनट में शुभारंभ किया जाता था, परन्तु इस वर्ष उसे परिवर्तन कर सुबह 07:50 मिनट में सेवा गोंगो पूजा अर्चना किया गया, इसे गुरसियां ग्राम के आसपास के सभी समाज के समाज प्रमुख एवं मातृशक्ति, पितृशक्ति भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments