मध्यप्रदेश सागर -: सागर जिले के बड़तूमा मकरोनिया में बड़ादेव- स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन विगत दिनांक 23 -24 -25 सितम्बर को रखा गया था ! इस कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम के साथ हजारों की संख्या में मनाया गया । जिसमें तिरुमल भुमका राजेंद्र शाह मसकोले जिला नरसिंहपुर जी के द्वारा कोया पुनेम का बखान किया गया ।

लगातार तीन दिन सागर जिले की समस्त गोंड सगा समाज के द्वारा सतरंगी ध्वजा रोहण किया गया । और समाज की बालक बालिकाओं द्वारा गोंडी संस्कृति रीति रिवाज में गोंडी गीत रेला पाठा की प्रस्तुति दी गई उपस्थित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया एवं समाज की वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवी का भी सम्मान किया गया ।

जिन बालक बालिकाओं ने गोंडी संस्कृति की प्रस्तुति दी उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ भूमिका प्रकोष्ठ शैक्षिक प्रकोष्ठ का सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया तिरु पहलाद सिंह उईके जीने समाज को संगठित रहने नशा मुक्त रहकर नशा मुक्ति का अभियान चलाए जाने एवं समाज में एक दूसरे की बुराइयों को दूर करते हुए संगठित रहने रहने का समाज से आव्हान किया तिरु राजेश सिंह बरकाडे जी के द्वारा गोंडी भाषा गोंडी संस्कृति के बारे में विस्तार से समाज को बताया गया एवं अन्य वक्ताओं ने समाज सुधार के बारे में आहावन किया तिरु राजेंद्र मसकोले धर्माचार्य जी के द्वारा कृपाल बारीबा बीना एवं ओंकार आदिवासी बीना को गोंडी धर्म की दीक्षा दी गई तिरु जगत सिंह मरकाम ग्राम खुरई वालों ने संविधान के अनुच्छेदों को बैनर के द्वारा प्रदर्शित किया गया ।

संविधान को पढ और समझने का समाज में कार कार्यक्रम स्थल पर बैनर लगाकर जानकारी प्रदान की गई हजारों की संख्या में गोंड समाज उपस्थिति रही उपस्थित सगा जनों में समस्त गोंड समाज महासभा की प्रकोष्ठ नगर ब्लॉक एवं ग्राम कमेटियों के सदस्यगण जैसे कि तिलराजेंद्र सिंह मस कोले धर्माचार्य नरसिंहपुर तिरु जय सिंह टेकाम भूमिका डूंगरपुर तिरु बलराम तुम राम केसली तिरु नर्मदा सिंह दीवार तिरु मोहर सिंह , खजुरा तिरु हनुमत पंडा डूबी तिरु बारेलाल तिरु इमरत सिंह तिरु भरत भट्टी डूंगरपुर तिरु राम चरण दादा पंडा मदनपुर तिरु माय भारती भूपेंद्र सिंह जिला सदस्य वार्ड नंबर 15 केसली तिरु मोती सिंह गोंड जिला सदस्य प्रतिनिधि वार्ड नंबर 12 गौरझामर तिरु नर्मदा सिंह पार्षद सुर्खी आदि जनप्रतिनिधियों का सम्मान एवं का मंच का संचालन राजेश सिंह सोयम जिला सचिव गोंड समाज महासभा ने किया ।