Saturday, August 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री की घोषणाओं की पहल पर छिंदिया में हुआ सुशासन तिहार शिविर,...

मुख्यमंत्री की घोषणाओं की पहल पर छिंदिया में हुआ सुशासन तिहार शिविर, विकास कार्यों को मिली नई गति

पटना, बैकुंठपुर/ जिले की पटना तहसील के ग्राम छिंदिया में शुक्रवार को एक दिवसीय सुशासन तिहार शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के 8 मई 2025 को ग्राम छिंदिया के आकस्मिक दौरे के दौरान की गई घोषणाओं को अमल में लाने की दिशा में आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों की महत्वपूर्ण मांगों को प्राथमिकता दी गई। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जिला खनिज न्यास निधि (DMF) से ग्राम छिंदिया के सर्वांगीण विकास हेतु 1 करोड़ 31 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से गांव में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, 980 मीटर सीसी सड़क, आरसीसी पुलिया, और सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। बैकुंठपुर विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि सभी स्वीकृत कार्यों को तय समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की आवश्यकता और उनकी मांगों को प्राथमिकता देना ही असली सुशासन है, और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार इसी मूल भावना पर कार्य कर रही है।कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया है। कुछ लंबित मांगों पर शासन स्तर से स्वीकृति मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि “हर पात्र हितग्राही को योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।”

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत विधायक, कलेक्टर पुलिस अधीक्षक, सीईओ एवं जनप्रतिनिधियों ने लगाई पौधा

सुशासन तिहार के अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्कूल परिसर में आम का पौधा रोपित किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि “पौधे केवल लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।शिविर में विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, बिजली, महिला एवं बाल विकास, कृषि, श्रम, पंचायत आदि द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को योजनाओं से अवगत कराया गया और मौके पर ही कई आवेदनों का निराकरण भी किया गया। इस शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, सदस्य श्रीमती संगीता सोनवानी, सरपंच श्रीमती हेमलता सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

छिंदिया में जनविश्वास और सुशासन का मिला संगम

सुशासन तिहार शिविर ने छिंदिया गांव में विश्वास, पारदर्शिता और भागीदारी आधारित विकास को नई दिशा दी है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तत्पर अमल, जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और प्रशासनिक प्रतिबद्धता इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य सिर्फ वादे नहीं, विकास के ठोस परिणाम देना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments