Thursday, August 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिले में अब तक 354.4 मि.मी. वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 354.4 मि.मी. वर्षा दर्ज

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिले में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और लगातार हो रही बारिश से खेतों में हरियाली की उम्मीदें प्रबल हो गई हैं। भू-अभिलेख विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले में औसत 0.0 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है, जबकि भरतपुर तहसील में अब तक की सर्वाधिक 451.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून से 14 जुलाई 2025 तक जिले में कुल औसत 354.4 मि.मी. वर्षा भू-अभिलेख शाखा द्वारा दर्ज की गई है, जो खरीफ फसलों की बोआई के लिए अनुकूल मानी जा रही है। भू-अभिलेख शाखा के अनुसार, तहसीलवार वर्षा की बात करें तो मनेंद्रगढ़ में 307.5 मि.मी., खड़गवां में 319.2 मि.मी., चिरमिरी में 345.2 मि.मी., केल्हारी में 277.7 मि.मी., भरतपुर में 451.7 मि.मी. और कोटाडोल में 425.1 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments