Monday, August 25, 2025
Homeमध्यप्रदेशगोंड समाज महासभा ने कोया पुनेम गोंडियन गाथा का आयोजन किया

गोंड समाज महासभा ने कोया पुनेम गोंडियन गाथा का आयोजन किया

रामनारायण सिंह (रीवा) :-  विगत दिनांक 24/10/2022 से 25/10/2022 को ननकाऊ सिंह श्याम टोला बगलहिया पोस्ट बीरादेई थाना हनुमना जिला रीवा मध्य प्रदेश द्वारा बड़ादेव के स्थापना दिवस पर व दीपावली अमावस पर गोंडी पुनेम सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,गोंड समाज महासभा जिला रीवा मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों व सगाजन ने गोंडी गाथा का लाभ लिए जिसमें जिला अध्यक्ष बाके लाल मरकाम ने नवनियुक्त महिला प्रकोष्ठ जिला पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई! और आगे बड़ादेव- ठाना में बड़ा संभाग स्तर पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया, गोंड समाज को संगठन के माध्यम से जोड़ने व गोंड, गोंडी, गोंडवाना- एक समाज, एक रिवाज, एक आवाज बनाने की थीम पर काम करने का प्रयास किया जा रहा है! जिसमें मातृशक्ति पितृ शक्ति युवाओं की भागीदारी निरंतर बढ़ती जा रही है । इस कार्यक्रम में गोंड़ समाज महासभा के.बी. एल. सिंह मरकाम शंकर सिहं अरमो शुभ चितक हंसराज सिहं अरमो ननकउ सिह सैयाम की विशेष भूमिका रही ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments