Saturday, April 19, 2025
Homeमध्यप्रदेशगोंड समाज महासभा के सात दिवसीय संगीतमय कोया पुनेम सत्संग समापन पर...

गोंड समाज महासभा के सात दिवसीय संगीतमय कोया पुनेम सत्संग समापन पर पधारे विधायक राकेश पाल सिंह

उगली :– सिवनी जिले के विकास खंड केवलारी अंतर्गत ग्राम चिखली में गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी चिखली  के द्वारा गोंडी धर्म गुरु पांहदी पारी कुपार लिंगों जी के जन्मोत्सव पर प्रकृति शक्ति फड़ापेन ठाना चिखली में सात दिवसीय संगीतमय कोया पुनेम सतसंग का आयोजन किया गया!
 गोंडी पुनेम आचार्य श्री शंकरशाह इरपाचे जी ने  दिनांक 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तक सात दिवस गोंडी धर्म मुठवा पांहदी पारी कुपार लिंगों जन्म से लेकर उनके द्वारा बनाई गई सामाजिक व्यवस्था साथ जीव जगत की उत्पत्ति, जन्म, विवाह, मृत्यु संस्कार, कली कंकाली के 33 कोट बच्चों के जीवन परिचय के साथ उनको दी गई शिक्षा दीक्षा अनुसार सौंपे गये सामाजिक दायित्वों, गोत्र टोटम व्यवस्था, पंचखंड धरती राजा शंभु शेक, प्रकृति शक्ति बड़ादेव- और बूढ़ादेव कौन है?, ग्राम में विराजमान पेन शक्ति, की गोंगो किन किन अवसरों पर और कैसे की जाती है तथा हमें जीवन में कैसे आचरण करना है, और अपने आप को, अपने परिवार, बच्चों को कैसी शिक्षा और संस्कार से परिपूर्ण करना है और हमारी गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति को बचाना है और इतिहास को जानना और मानना है आदि के बारे विस्तार से जानकारी दी गई! पूरे सात दिन भारी संख्या क्षेत्रीय व अन्य जिलों से जनसमुदाय की उपस्थिति रही जिसमें गोंड समाज के ही नहीं, अन्य समाज के लोगों ने भी इस कोया पुनेम सतसंग का लाभ लिया!
 समापन दिवस पर  मंचीय कार्यक्रम में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती, गोंडी भूमका प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद परते, जबलपुर गोंडी भूमका प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव श्री महेश कुमार वट्टी, धनौरा से पुनेम आचार्य श्री रमान शाह उइके,बालाघाट से गोंडी भूमका श्री तपेसिंह पंद्रे, श्री संत लाल उइके, श्री खेमलाल ककोटे, सतीश उइके, युवा प्रकोष्ठ जिला कोषाध्यक्ष श्री लीकेश उइके, जिला सचिव श्री चंद्रहास नेटी, मीडिया प्रभारी श्री सुभाष मर्सकोले, जिला उपाध्यक्ष श्री योगेश तेकाम, केवलारी युवा प्रकोष्ठ कार्यवाहक अध्यक्ष श्री दिनेश मर्सकोले, गंगाटोला सर्किल प्रवक्ता श्री मंतलाल पूसाम, ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह परते, उगली सर्किल संरक्षक सुन्ने लाल धुर्वे, कार्यवाहक अध्यक्ष रविंद्र उइके, कोषाध्यक्ष संग्राम सिंह भलावी, ललिता उइके, उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह उइके,हरिप्रसाद भलावी, सह सचिव टेकचंद उइके सेक्टर अध्यक्ष सहत लाल सरुते, कार्यवाहक अध्यक्ष शेर सिंह मड़ावी, पांडिया छपारा सेक्टर अध्यक्ष शाह सिंह उइके, सचिव राधेश्याम उइके, सरेखा सेक्टर सचिव नरेंद्र उइके, उगली सर्किल युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीश इनवाती, सचिव भरत तेकाम, अंशुल कुमरे, प्रियंका भलावी, रवि प्रसाद परते, अंशुल वल्के, भूपेंद्र ठाकुर, लोकेश नेटी, सरिका कुमरे, आशा कुमरे  सहित क्षेत्रीय विधायक श्री राकेश पाल जी व जनपद सदस्य आनंद भगत, चिखली सरपंच अनीता कुशरे, सरेखा कला उप सरपंच दिव्या भलावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान गोंडी परंपरा अनुसार हल्दी चांवल का तिलक वंदन कर पीला गमछा भेंट कर किया गया!
क्षेत्रीय विधायक श्री राकेश पाल जी ने प्रकृति शक्ति बड़ादेव- दर्शन उपरांत गोंडी पुनेम आचार्य श्री शंकर शाह इरपाचे जी का हल्दी चांवल से तिलक वंदन कर स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात अपने संबोधन में आयोजक समिति व उपस्थित जनसमुदाय का आभार धन्यवाद प्रकृट करते हुए कहा आप सभी के आशीर्वाद से विधायक बना हूँ,आपकी सेवा में सदैव तत्पर हूँ आज मुझे आपके बीच आने और बड़ादेव व आपके दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, बड़ादेव से प्रार्थना करता हूँ कि सदैव उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे और सभी खुशहाल रहे अंत में उन्होंने प्रकृति शक्ति बड़ादेव- ठाना के विकास के लिए एक लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की!
प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी ने गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश की ओर से सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा संगठन पूरे मध्यप्रदेश में विभिन्न कमेटी और प्रकोष्ठ के माध्यम से गोंड, गोंडी,गोंडी, गोंडवाना- एक समाज,एक रिवाज,एक आवाज बनाने,गोंड समाज की रियासत, सियासत और विरासत को बताने जैसे मूल उद्देश्य को लेकर और गोंड समाज के सर्वांगीण विकास उत्थान के लिए कार्य करता है और मुझे खुशी है कि संगठन के मूल उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारे विभिन्न कमेटियों के द्वारा ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से गोंड समाज में जनजागृति और  एक जुटता लाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में आज यह विशाल कार्यक्रम मेरे गृह क्षेत्र में संपन्न हुआ इसके लिए ग्राम कमेटी और क्षेत्रीय समस्त कमेटी,प्रकोष्ठ पदाधिकारियों, सगाजनों का धन्यवाद करता हूँ , क्योंकि *”मुर्दा लोग मिशन में भाग नहीं लेते और जिंदा लोग मिशन को रुकने नहीं देते”* – ऐसे जिंदा आप लोग है, जो तन, मन,धन से सहयोग कर समर्पित भाव से समाज सेवा कर रहे हैं और हमारे मिशन को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं!
मंचासीन अतिथियों ने भी गोंडी धर्म ,भाषा, संस्कृति संरक्षण के साथ साथ गोंड समाज के सर्वांगीण विकास उत्थान पर अपने अपने विचार रखे और पुनेम आचार्य द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने और अपने जीवन को सुखमय बनाने की बात कही गई और गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ के बच्चों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी !
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में ग्राम कमेटी के अध्यक्ष झाम सिंह वल्के व महा सिंह मरकाम, फूल सिंह मड़ावी, अंशुल वल्के, गुमान मड़ावी, महांगू वल्के, वीरबल वल्के, चिंतामन धुर्वे,सुनील उइके,अर्जुन मर्सकोले,मुकेश भलावी,मिलन मड़ावी,शिव प्रसाद मर्सकोले,आशीष मर्सकोले,हरिराम मर्सकोले, सैजवंती मड़ावी, सुंदर बाई मड़ावी, कविता वल्के, जयवती वल्के, कीर्तन बाई धुर्वे, प्रार्थना मर्सकोले, सरिता भलावी, रामप्यारी मर्सकोले, कृषणा मर्सकोले आदि सहित ग्राम के समस्त अन्य समाज के लोगों का विशेष योगदान रहा!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home