Wednesday, September 10, 2025
Homeछत्तीसगढ़कलेक्टर ने कल्लूबंजारी एवं दामाबंजारी चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने कल्लूबंजारी एवं दामाबंजारी चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

राजनांदगांव: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले अंतर्राज्यीय सीमावर्ती बार्डर स्थित कल्लूबंजारी एवं दामाबंजारी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने चेकपोस्ट पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन के समय अवैध शराब, राशि तथा अन्य सामग्री के परिवहन के मामले सामने आते हैं।

उन्होंने सर्तकतापूर्वक वाहनों की जांच करने के बाद ही जिले में प्रवेश देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चेकपोस्ट में की जा रही कार्रवाई एवं गाडिय़ों की जांच के लिए रजिस्टर पंजी संधारित करने तथा संदिग्ध वाहन पाए जाने पर उच्च अधिकारियों को तत्काल सूचना देने कहा। इस दौरान सीईओ जिला पचांयत सुश्री सुरूचि सिंह, एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments