Wednesday, September 10, 2025
Homeभारतभारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने आज कार्यशाला...

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने आज कार्यशाला का आयोजन

जगदलपुर/ भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु की भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2024 है। वहीं भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से प्रारंभ होना प्रस्तावित है। इसे मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर हेतु जिले के पंजीकृत आवेदकों तथा इच्छुक आवेदकों को प्रोत्साहित कर अधिकाधिक लाभ प्रदान किये जाने हेतु कल 10 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार जगदलपुर टाऊन हॉल में किया गया है।

 कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा उक्त कार्यशाला में अधिकाधिक आवेदकों और छात्रों को उपस्थित कराए जाने के निर्देश सर्व सम्बन्धित अधिकारियों एवं प्राचार्यों को दिए गए हैं। इस संबंध में आयुक्त नगर पालिक निगम, संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं, जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित सर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बस्तर तथा सभी शासकीय महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शालाओं के प्राचार्यों को परिपत्र जारी कर युवाओं एवं छात्रों की उपस्थिति हेतु आवश्यक पहल किये जाने कहा गया है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments