एमसीबी/ छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के निर्देशानुसार एवं संयुक्त कलेक्टर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के आदेशानुसार 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली परेड के संचालन संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परेड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन करने हेतु समिति का गठन किया गया है। इस समिति में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा को अध्यक्ष तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती तरशिला टोप्पो को सदस्य नामित किया गया है। यह समिति कलेक्टर के अनुमोदन से गठित की गई है।