एमसीबी, छत्तीसगढ़/ भारत सरकार की लोकप्रिय योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत मिशन शक्ति हब, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला एमसीबी द्वारा बालिकाओं की प्रतिभा को उजागर करने और प्रत्येक क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती के मार्गदर्शन में जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर में खेल सप्ताह के चतुर्थ दिवस का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने खो-खो, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, 100 मीटर दौड़, ब्लाइंडनेस रेस, चॉकलेट दौड़, सैक रेस, फुगड़ी, बैडमिंटन, मेढक दौड़ जैसे आउटडोर खेलों के साथ-साथ कैरम, लूडो, सांप-सीढ़ी जैसे इनडोर खेलों में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल सप्ताह का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करना, टीम भावना को बढ़ावा देना और उनकी छिपी हुई क्षमताओं को मंच प्रदान कर उन्हें समाज और देश में सशक्त पहचान दिलाना है। प्रतियोगिताओं को और अधिक रोचक बनाने एवं बालिकाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन की सफलता में शिक्षा विभाग से रणधिर ठाकुर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से विनोद जायसवाल, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुदिप्ता शर्मा, रचना पाण्डेय, गोविन्द प्रसाद, मीना देवांगन, रामेश्वरी, जयश्री, अनुपमा खलखो, ठाकुर प्रसाद, अमित साहू सहित समस्त शिक्षकगण का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। महिला एवं बाल विकास विभाग मिशन शक्ति “हब” से जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा ने पूरे कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया, वहीं वित्तीय साक्षरता समन्वयक अनीता कुमारी साह, मिशन शक्ति “हब” से अनिकेत कुमार आउटरिच वर्कर एवं सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार पैकरा ने भी सक्रिय रूप से योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस आयोजन ने न केवल बालिकाओं के अंदर छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को उजागर किया, बल्कि उनके आत्मबल और सामाजिक भागीदारी को भी मजबूत करने में सहायता मिली ।

