सूरजपुर, छत्तीसगढ़/ विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 वर्षीय बालक की गुमशुदगी के मामले में सूरजपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। घटना की शुरुआत 26 जुलाई 2025 को हुई, जब एक व्यक्ति ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका नाबालिग पुत्र 24 जुलाई की दोपहर से बिना किसी सूचना के घर से लापता है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद बालक का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले को लिया और गुम इंसान दर्ज कर अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले भर के थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे नई तकनीकों और नेटवर्किंग के माध्यम से बालक को शीघ्र खोजें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो और एसडीओपी सूरजपुर श्री अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर की टीम ने लगातार प्रयास जारी रखा। इस दौरान जबलपुर और रायपुर रेलवे कंट्रोल रूम, साथ ही रेलवे इन्क्वायरी नंबर 193 पर बच्चे की जानकारी साझा की गई। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप यह सूचना प्राप्त हुई कि गुम बालक भिलाई रेलवे स्टेशन पर देखा गया है।
परिजनों से पूछताछ पर पता चला कि बालक के दूर के रिश्तेदार रायपुर में रहते हैं। उनसे संपर्क कर उन्हें भिलाई भेजा गया, जहां बालक सकुशल मिला। पूछताछ के दौरान बालक ने बताया कि उसे ट्रेन में यात्रा करने की इच्छा हुई और वह ट्रेन व बस के माध्यम से भिलाई पहुँच गया। बालक को विधिवत प्रक्रिया के तहत 31 जुलाई 2025 को परिजनों को सौंप दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर श्री प्रकाश राठौर एवं प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।