Sunday, August 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 11...

डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 11 जून से प्रारंभ

बलरामपुर, छत्तीसगढ़/ शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 11 जून 2025 से प्रारंभ हो गई है। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में संचालित 03 वर्षीय डिप्लोमा (सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल) इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष प्रवेश हेतु सीजी-पीपीटी 2025 की परीक्षा एवं 10वीं के प्राप्तांक अंक मेरिट लिस्ट का आधार बनाया गया है तथा द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को (10+2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 12वीं परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर अथवा मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से अनिवार्य 03 विषयों के साथ उत्तीर्ण एवं 02 वर्षीय आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रथम चरण में प्रवेश हेतु 11 से 15 जून 2025 एवं द्वितीय चरण में 26 से 29 जून 2025, तृतीय चरण में 10 से 13 जुलाई 2025 तथा संस्था द्वारा आबंटित सीटों पर प्रवेश लेने का कार्य 19 से 22 जुलाई 2025 शाम 05ः30 बजे तक किया जाएगा। प्रथम चरण की काउंसिलिंग के उपरांत पर्याप्त सीटें रिक्त रहने की स्थिति में ही द्वितीय एवं तृतीय चरणों की काउंसिलिंग करायी जायेगी।

काउंसिलिंग में किया गया सीट का आबंटन प्राविधिक होगा। काउंसिलिंग में संस्था एवं पाठ्यक्रम के आबंटन के पश्चात अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु संबंधित संस्था में जाकर अपने मूल दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन कराना होगा। मूल दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात ही प्रवेश दिया जायेगा।

एक पाठ्यक्रम हेतु एक अभ्यर्थी से संबंधित मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जायेगा। यदि किसी भी कारण वश कोई अभ्यर्थी अपना आवेदन नहीं भर पा रहा है तो वह अभ्यर्थी सुविधा केन्द्रों में अपने समस्त मूल दस्तावेज एवं फोटो युक्त पहचान पत्र ले जाकर अपनी समस्या का निदान कर सकता है।

काउंसिलिंग के प्रत्येक चरण हेतु अभ्यर्थी को पृथक से आवेदन करना होगा, यदि इससे पूर्व चरण में प्रवेश लिया है तो  संबंधित संस्था अथवा अभ्यर्थी सुविधा केन्द्र से प्रवेश निरस्त कराना होगा।

रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिन भी अभ्यर्थी सुविधा केन्द्र एवं प्रवेश हेतु संस्थाएं खुली रहेंगी। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट सीजीडीटीईरायपुर डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओवी डॉट इन पर काउंसलिंग के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिए 91316-48544, 96693-02850, 79873-17965 पर संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments