बलरामपुर, छत्तीसगढ़/ उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायालयों मेंनये डिजिटाइजेशन और स्कैनिंग कक्ष से तकनीक का उपयोग करते हुए न्यायालय के अभिलेखों का डिजिटलीकरण किया जाना है जिसका उद्देश्य न्यायिक दस्तावेजों तक पहुंच को सुगम बनाना है इसके लिए न्यायालयों में डिजिटाइजेशन एवं स्कैनिंग कक्ष का स्थापना किया जाएगा। इसी कड़ी में जिला न्यायालय बलरामपुर-रामानुजगंज में माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायमूर्ति श्री रमेश सिंहा, माननीय न्यायामूर्ति श्री नरेंद्र कुमार व्यास एवं माननीय न्यायामूर्ति श्री एन. के. चंद्रवंशी जी के द्वारा वर्चुअली डिजिटाइजेशन एवं स्कैनिंग कक्ष का उद्घाटन किया गया है, जिसमें जिला न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हेमंत सराफ एवं समस्त न्यायायिक अधिकारीगण, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, अपर कलेक्टर श्री आर एस लाल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं समस्त अधिवक्तागण के साथ समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जिला एवं सत्र न्यायालय में डिजीटाईजेशन एवं स्कैनिंग कक्ष का हुआ उद्घाटन
RELATED ARTICLES