एमसीबी, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर परिसर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर छत्तीसगढ़ अंतर्गत कैंटीन हेतु 02 कक्ष, किचन प्लेट फार्म सहित ग्राहकों के लिए हाथ धोने का बेसीन, बर्तन धाने का 01 नग बड़ा बेसीन, नल कनेक्शन, लाईट, पंखा के सुविधा के साथ संचालन हेतु बंद लिफाफा में आवेदन आमंत्रित की जाती है। जो इस सूचना में निर्देशित नियमों एवं शर्तों का पालन करने के लिए तैयार है, वे अपनी आवेदन बंद लिफाफा में जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 एवं कार्यालयीन समय शाम 5ः00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर स्थापना शाखा मनेंद्रगढ़ में पंजीकृत डाक, स्पीड़ पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते है। निविदा की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालयीन वेबसाइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in पर अवलोकन एवं डाउनलोड कर सकते है।