इन्दौर मध्यप्रदेश/ विगत 29 दिसंबर 2024 को इंदौर के आनंद मोहन माथुर सभागृह में गोंड समाज महासभा, जिला इंदौर द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इष्ट देव बड़ादेव की सुमरनी और गोंडी नृत्य के साथ हुई। मध्यप्रदेश गोंड समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बिसन सिंह परतेती ने समाज के आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास, उत्थान, और संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण हेतु संगठित प्रयासों पर जोर दिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. राजेश गोंड, डीन, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, भोपाल ने ऐसे सम्मेलनों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ये हमारी भौगोलिक दूरियों को कम करते हैं और समाज के सदस्यों को एक मंच पर लाने का सशक्त माध्यम हैं।
प्रदेश सचिव श्री सीताराम गोंड ने गोंडी रीति-रिवाजों के पालन और संरक्षण पर जोर दिया, जबकि डॉ. सतीश उइके, संभागीय अध्यक्ष, देवास ने युवाओं से गोंड संस्कृति को समझने और उसका पालन करने की अपील की। जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र परते ने समाज के युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन के महत्व और समाज के आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
सम्मेलन में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, और गुजरात से लगभग 1500 समाज जनों ने भाग लिया। 150 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने मंच पर अपना परिचय दिया, और इस अवसर पर उनके परिचय की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री सत्येन्द्र गोंड और कु. दीक्षा उइके ने किया, जबकि व्यवस्था संभालने में शैल्या परते, अंजु गोंड, मंजु पोट्टाई, कु. आशा मंडावी, विरेन्द्र इड़पाचे, रामप्रसाद पोट्टाई, प्रवीण परते, जयंत कोकोडे, मोहनलाल उइके, ब्रजेश मर्सकोले, केशव सिंह परस्ते, अजय परते, तिहार सिंह पोर्ते, रविन्द्र कुमरे, और नवीन वर्ठी का योगदान रहा।