Monday, August 25, 2025
Homeमध्यप्रदेश11 से 17 दिसंबर तक 7 दिवसीय गोंडीगाथा कोयापुनेंम का कार्यक्रम ग्राम...

11 से 17 दिसंबर तक 7 दिवसीय गोंडीगाथा कोयापुनेंम का कार्यक्रम ग्राम सरगापुर में होगा संपन्न

भरत इनवाती, कलारबांकी/सिवनी विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरगापुर(भाटीवाडा) में गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तत्वाधान में 11 से 17 दिसंबर तक 7 दिवसीय संगीतमय गोंडीगाथा कोयापुनेंम का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे ग्राम के एवं क्षेत्र के सामाजिक युवाकार्यकर्ता विगत एक माह से तैयारी में लगे हुए है। कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष तिरु.कृष्ण कुमार धुर्वे ने जानकारी देते हुऐ बताया कि गोंडीगाथा कोयापुनेंम का कार्यक्रम पुनेमाचार्य तिरु.दादा सीताराम वरकड़े जी के द्वारा सुनाई जाएगी जिसमे आदिवासी समाज की धर्म संस्कृति रीति रिवाज धीरे धीरे भूलते जा रहे हैं हमारे देवी देवताओं को कैसे पूजते है इन सभी के बारे में बताई जाएगी।

कार्यक्रम आयोजन में सामाजिक जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता पदाधिकारी बढ़ चढ़ कर रुचि ले रहे है और कार्यक्रम की सांस्कृतिक परंपरा भव्य रूप देने के लिए निरंतर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे है। जिसमे प्रथम दिवस 11 दिसंबर को 750 कलश की भव्य कलश यात्रा ढोल डीजे की धुन पर ग्राम भाटीवाडा से सरगापुर तक निकाली जाएगी जिसमे सभी क्षेत्रवासी एवं जिलेवासियों से अधिक से अधिक कार्यक्रम में उपस्थित होने का निवेदन आयोजन समिति के द्वारा की गई है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments