Sunday, August 24, 2025
HomeE-paperपसान तहसील के तानाशाह तहसीलदार लीलाधर ध्रुव के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी...

पसान तहसील के तानाशाह तहसीलदार लीलाधर ध्रुव के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने खोला मोर्चा 18 सितंबर को करेगी पसान तहसील कार्यालय का घेराव : विनोद आर्मो 

पसान कोरबा: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने पसान तहसीलदार के विरुद्ध उनके तानाशाही रवैए और लोगो के काम करने में आनाकानी ,बेवजह कार्यालय का चक्कर कटवाने तथा लोगो की शिकायत और आवेदन पर किसी भी प्रकार का कार्यवाही न करने के वजह से परेशान होकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पसान तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।आपको बता दे विगत 10 जुलाई 2024 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने युवा मोर्चा के तत्वधान में क्षेत्रीय जनसमस्याओं का समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा था जिसकी 2 महीना गुजर जाने के बाद भी कार्यवाही न करने ,ज्ञापन पर गंभीरता न दिखाते हुए किसी भी प्रकार कार्यवाही की जानकारी न मिलने पर पार्टी के प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार पसान कार्यालय ज्ञापन के संबंध में जानकारी वार्तालाप करने के लिए गए हुए थे जहा वार्तालाप ,सवाल जवाब में तहसीलदार के द्वारा 7 बिंदु पर गोल मॉल जवाब दिया गया ।

उस वार्तालाप के दौरान मीडिया में प्रचार प्रसार के लिए मीडिया प्रभारी अमित कुमार मार्को के द्वारा फोटो,वीडियो क्लिप किया जा रहा था जिससे तहसीदार अपना आपा खो बैठे और धमकी देते हुए जबरजस्ती मोबाइल को छीन लिया गया तहस्लीदार का यह असोभनीय कृत्य से आहत होकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पार्टी के पधाधिकरियों के साथ अन्याय और अपने पूर्व में दिए गए ज्ञापन का किसी भी प्रकार का समाधान न होने के कारण न्याय पाने के लिए 18 सितंबर 2024 को तहसीलदार पसान के विरुद्ध कार्यवाही और अपने पूर्व में ज्ञापन के संबंध कार्यवाहिबके लिए तहसील कार्यलय पसान का घेराव का निर्णय लिया ।जिसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी पसान में सौंपा है।इस अवसर पर भरी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमे प्रमुख रूप से गणेश मरपची राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य , मनोहर श्रोते जी संभागीय महासचिव गोंगपा, राय सिंह मरकाम संभागीय संगठन मंत्री, sahetr सिंह राज विधायक प्रतिनिधि, चंद्रप्रताप पोर्ते जिला महासचिव ,विनोद आर्मो जिला संगठन मंत्री युवा मोर्चा, शिवराम सिंह मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष, तापस poya जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,ansh खान ,मुकेश poya ब्लॉक उपाध्यक्ष पसान, विद्वान सिंह मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा इव विधायक प्रात8निधि,अजीम खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,सुरेंद्र कुमार पुहुप विधायक प्रतिनिधि , कांति सिंह ओढ़े विधायक प्रतिनिधि ,इंद्रप्रसाद आर्मो ब्लॉक उपाध्यक्ष पसान, जोशीलाल मरपचि महासचिव युवा पसान,प्रताप सिंह आर्मों विधिक सलाहकार पसान,शंकर सिंह uikey ,राजेश कुमार नेताम आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments