गुना मध्यप्रदेश: गोपीसागर डैम में बुधवार को दोपहर 3:30 बजे एक दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। बीनागंज का रहने वाला विष्णु भील और कुंभराज का ध्रुव शर्मा, जो एक दोस्त का जन्मदिन मनाने आए थे, जिनकी डैम में डूबने से मौत हो गई। विष्णु के डूबने पर ध्रुव उसे बचाने गया, लेकिन दोनों ही डैम की गहराई में समा गए। घटना के बाद शाम 6:30 बजे ध्रुव का शव बरामद हुआ और इसके एक घंटे बाद विष्णु का शव भी मिल गया। डैम का एक गेट 10 सेंटीमीटर खुला हुआ था, जिसे घटना के बाद बंद कर दिया गया। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन की। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे।