कुशमेन्द्र सिंह जवा/ रीवा जिले के जवा विकासखंड अंतर्गत बंधन पैलेश पथरौड़ा में संत रविदास जी के जयंती समारोह के उपलक्ष्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई गई। जहा पर जहा पर मुख्य अतिथि के रूप में शम्भू सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी नागेंद्र सिंह, रामगोपाल सिंह, समरजीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा, रामलाल बौध्याचार्य, शिक्षक सुशील कुमार सिंह,मो. कादिर खान,शिक्षक समयलाल वर्मा मौजूद रहे।
जहां पर सबसे पहले अतिथियो ने संत रविदास जी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किये।
तत्पश्चात सभी विशिष्ट अतिथि नागेंद्र सिंह ने अपने विचार रखते हुये कहा कि संत रविदास जी ने हमेशा जातिपाति, भेदभाव, छुआछूत एवं वर्ण व्यवस्था के खिलाफ थे और वो जीवन पर्यंत गरीब, असहाय लोगो की मदद करने में आगे थे और देश मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए गांव गांव में लोगो को जागरूक करते थे जिनके आदर्शों पर आज चलने की जरूरत है जहा पर कई अतिथियो ने अपने अपने विचार रखे।
उस दौरान मुख्यरूप जनपद उपाध्यक्ष झंड़ीलाल वर्मा, शिक्षक बैजनाथ वर्मा,दयनाथ वर्मा,सोनू आजाद, अभिलाष ठकुरिया, फूल कुमार बौद्ध रमेश कुमार कोल,दीपक पटेल, सुरेश पटेल, गिरधारी लाल,तेजल्लुदीन खान, राजेश्वरी सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।