Saturday, August 30, 2025
Homeभारतकन्हैया फिल्म्स क्रिएशन ने नये उभरते चेहरों को अवसर दिया नये कलाकार...

कन्हैया फिल्म्स क्रिएशन ने नये उभरते चेहरों को अवसर दिया नये कलाकार नये साल में जीतेंगे दर्शकों का दिल

      Koytur Times /Ambikapur : जैसा कि हम सब जानते हैं कि नये साल के आगमन होते ही कन्हैया फिल्म्स क्रिएशन एवं श्री जानकी स्टूडियो के बैनर तले एक खूबसूरत परिवारिक एवं रोमांटिक छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर मया के चिन्हा रूपहले पर्दे पर आने को तैयार है। जैसा कि हम 2024 की छालीवुड के रंग में नये चेहरों की एक शानदार लहर सिल्वर स्क्रिन पर आने को तैयार है जिसे तैयार किया है कन्हैया पटनिहा जी ने जिसकी पटकथा संवाद स्वयं कन्हैया पटनिहा जी ने लिखा है और स्वयं निर्माता भी हैं और स्वयं हीरो की भूमिका भी स्वयं की है। जिसके हम कायल हैं जो अपनी प्रतिभा और करिश्मा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने को आतुर है और न कि स्वयं बल्कि और कलाकारों को भी स्वर्णिम अवसर देकर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है जो उनकी भलमनसाहत का परिचय देती है आइए एक नज़र उन कलाकारों पर डालते हैं ।

बुद्धदेव सिंह श्याम (खलनायक)
बुद्धदेव सिंह श्याम (खलनायक)

Lइस फिल्म के नये उभरते कराकारों में सबसे पहला नाम है बुद्धम श्याम जी का उनसे बातचीत करने पर वो कहते हैं कि मेरे लिए यह अत्यंत सौभाग्य का बात है कि एक साधारण से व्यक्ति को जो एक समाजसेवी था जो ट्राइबल्स क्षेत्रों में जाकर अपनी संस्कृति और सभ्यता को संजोंने का कार्य करता था उसे आपने अपनी फिल्म में प्रमुख खलनायक का किरदार देकर जिस तरह साधारण कलाकार को संजोने का कार्य किया है । इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है ।

इसके लिए मैं पुनः फिल्म निर्माता कन्हैया पटनिहा जी एवं सहनिर्मिता कुंदन शर्मा जी का हृदय से धन्यवाद करता हूं । मेरे पास शब्द नहीं हैं जिसे मै बयान कर सकूं। डीओपी आर. पी. सोनी जी एवं फिल्म के निर्देशक भाई एजाज सिद्दिकी जी ने समय- समय पर सरल और सहजता से हमारा हौसला बढ़ाया इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र है।आपका सरल हृदय और समर्पण व कला कौशल एवं पारखी नज़र का मै भूरि भूरि प्रशंशा करता हू। मुझे विश्वास है ये फिल्म दर्शको को अवश्य पसंद आएगी।

सूरज मेहर (खलनायक)
सूरज मेहर (खलनायक)

इस फिल्म के दूसरे कलाकार है विक्रम लाल साहू जी जिन्होने बहुत अच्छा अभिनय किया है उनका लुक काफी अच्छा है और दर्शकों का ध्यान अवश्य अपनी ओर खीचेंगे। तीसरे किरदार सूरज मेहर जी है जो साझा करते हुए कहते हैं एक विलेन की भूमिका में अवसर देकर आपने मुझे अपनी छाप छोड़ने का अवसर दिया है । इसके लिए हृदय से धन्यवाद। और वे यह भी कहते हैं गजराज सर के साथ शूटिंग के पल ऊर्जा से भर देते हैं। फिल्म के निर्माता कन्हैया पटनिहा जी को एवं सहनिर्माता कुंदन शर्मा जी को हृदय से साधूवाद ।

साथ ही दर्शक गणों को आपने न्योता दिया है कि वे इस खूबसूरत फिल्म को अवश्य देखें। फिल्म की हिरोइन पायल दास जी का लुक आन स्क्रीन पर दर्शकों का दिल जीत लेगा । जैसे जैसे रिलीज की तिथी करीब आ रही है छत्तीसगढ़िहा सिने प्रेमी निः संदेह ही इन होनहार सितारों के किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत देखने को आतुर हैं।हम सभी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। हम कलाकार न केवल पहला कदम रख रहे है बल्कि इस फिल्म में अपने अथक मेहनत और लगन व विश्वास का परिचय भी दे रहे हैं। तोर मया के चिन्हा फिल्म के सभी नवोदित कलाकार छालीवुड के भविष्य को आकार देने और दर्शकगण के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ने को तैयार है।

कन्हैया पटनिहा
कन्हैया पटनिहा (हीरो)

छालीवुड दर्शकों के लिए तोर मया के चिन्हा नये वर्ष के साथ 2फरवरी 2024 को सभी सिनेमाघरों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने को तैयार है। इस फिल्म के निर्माता कन्हैया पटनिहा जी एवं सहनिर्माता कुंदन शर्मा जी हैं। यह फिल्म कन्हैया फिल्म क्रिएशन एवं श्री जानकी स्टूडियो के बैनर तले एजाज सिद्धिकी द्वारा निर्देशित की गई है।

पायल दास (हिरोइन)
पायल दास (हिरोइन)

आइए एक नज़र सभी कलाकारों पर डालते हैं – इस खूबसूरत फिल्म में कन्हैया पटनिहा जी फिल्म के हीरो हैं और प्रमुख हिरोइन पायल दास जी है , इनके साथ रंभा ध्रुव जी डॉली चौधरी जी, ललिता , सावित्री बंजारे, श्री मती रेवती जायसवाल, निलेश्वरी साहू, डाली साहू, मीरा जी, एवं पवन सोनी , सूरज मेहर, बिक्रम लाल साहू, जगेश्वर तिवारी, बरातू रावेन पोया, तारण दास बंजारे, दुर्गेश मांझी, मनीष साहू, सत्यप्रकाश देवांगन, विजय राज ओलाड़ी , नरेंद्र साहू, रोशन टांडिया, आरिफ कुरैशी, देवा लास्कर , तेज लाल देवांगन, नसीम अहमद, मुकेश साहू, गुरूमोहन टोडर, अजय रोहिला, मिलन मिलरिहा, अमित कुमार, शिव मंगल विश्वकर्मा, संगीत दिया है ओम सर्राफ जी ने, एडिटिंग मिक्सिंग एवं छायांकन सम्हाला है आर. पी. सोनी जी ने ,डीओपी विकास सोनी जी और मेकअप मेन हैं जीवन निषाद जी, प्रोडक्शन मैनेजर अतुल टंडन और दिलीप मिरी जी, प्रोडक्शन प्रभारी हितेंद्र शर्मा जी एवं शानदार कोरियोग्राफी की है लक्की चतुर्वेदी जी ने। आइटम सांग की हैं अनुपमा सोनी जी ने। आइगम गीत लेकर आ रही हैं माया साहू जी फिल्म के गीतकार हैं गुरूमोहन टोडर जी, मिलन मिलरिहा जी , शिव मंगल विश्वकर्मा जी । इसतरह सभी कलाकारों ने अपनी भूमिका बड़ी शिद्दत व मेहनत से निभाई है। फिल्म की कहानी लोगों को बहुत पसंद आएगी। फिल्म का टीजर व गाने लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही है।

Kanhaiya film creation यूट्युब पर आप सभी देख सकते हैं। फिल्म के ट्रेलर का इंतजार सभी को बेसब्री से है। आप सभी से निवेदन है छत्तीसगढ़ की आन बान और शान तथा हमारी संस्कृति और पहचान को जीवंत करने हेतु छत्तीसगढ़ी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखें। और बढ़ावा दे। आप सभी का हृदय से धन्यवाद।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments