जयपुर : ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो देश में “ऊर्जा संरक्षण” के विषय पर स्कूली छात्रों को संवेदनशील बनाने के लिए ऊर्जा संरक्षण पर एक चित्रकला प्रतियोगिता शुरू की है। ऊर्जा मंत्रालय के अधीन पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड को राजस्थान में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतियोगिता श्रेणी ए के तहत कक्षा 5वीं से 7वीं के छात्रों के लिए और श्रेणी बी के तहत कक्षा 8 वीं से 10वीं के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता स्कूल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। विद्यालय ऑनलाइन पोर्टल www.bee-Studentsaward.in पर पंजीकरण करेंगे और 31.10.2023 तक प्रत्येक समूह के लिए प्रतियोगिता आयोजित कर प्रत्येक समूह से 02 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग अपलोड करवायेंगे ।
पेंटिंग्स 07.11.2023 को या उससे पहले पावरग्रिड, जयपुर कार्यालय (बी-4/184 चित्रकूट योजना, जयपुर) में भी जमा की जा सकती हैं। जिसके आधार पर प्रत्येक समूह से 50 विद्यार्थियों को माह नवम्बर 2023 में 02 घंटे की ऑन द स्पॉट राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जायेगा।
जिसमे प्रथम पुरस्कार- रु.50000, द्वितीय पुरस्कार- रु. 30000, तीसरा पुरस्कार रु. 20000 और 10 प्रशंसा को प्रत्येक को रू. 7500/ राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग से शीर्ष 3 विजेताओं को दिसंबर 2023 में दिल्ली एनसीआर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए बुलाया जाएगा।