उमरिया/मध्यप्रदेश : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उमरिया जिले में अपने लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी और महिलाओं तथा बच्चों पर पुलिस विभाग के द्वारा बर्बर लाठी चार्ज कर आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गई। पुलिस के इस रवैए की जय आदिवासी युवा शक्ति घोर निन्दा किया हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर जयस ने दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग उठाई है ।इस अकारण किए गए बर्बर लाठी चार्ज से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अनेकों पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित महिलाएं एवं बच्चे घायल हुए हैं। जिसकी न्यायिक जांच की मांग जयस संगठन मध्यप्रदेश ने किया है।
जयस ने अनुरोध किया है कि पुलिस की ऐसी कार्रवाइयों से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और महिलाओं तथा बच्चों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही कर घटना की निष्पक्ष जांच कराकर कानून का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में जांच कराने की अपील की है ।