Wednesday, January 8, 2025
Homeरीति-रिवाज"आदिवासी कला मंच" का अति महत्वपूर्ण जिलास्तरीय बैठक आज संपन्न हुआ 

“आदिवासी कला मंच” का अति महत्वपूर्ण जिलास्तरीय बैठक आज संपन्न हुआ 

जितेन्द्र नेताम / गरियाबंद : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद-मजरकटा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में “आदिवासी कला मंच” के अति महत्वपूर्ण जिलास्तरीय बैठक आज 18 सितंबर 2023 को संपन्न हुआ । आदिवासी समुदाय के लोग अपने संस्कृति,नेंग-दस्तूर, रूढ़ि-प्रथा,परंपरा,वेशभूषा के लिए पूरे देश में जाने और पहचाने जाते हैं, क्योंकि वे लोग प्रकृति के अनुरूप चलते हैं और उनके हर कार्य प्रकृति संबंधित होते हैं, इसलिए उन्हें प्रकृति पूजक कहते हैं, आदिवासी समुदाय के लोग अपने प्रत्येक देव कार्य जन्म, विवाह, मृत्यु संस्कारों को अपने गीत के माध्यम से एवं करमा नित्य रेला-पाटा के माध्यम से करते है और कला के क्षेत्र में सभी के बीच में परोसते हैं, जो अतुलनीय एवं दुर्लभ होते हैं ।

  आदिवासी समुदाय के लोग आज भी इन्हीं संस्कृतियों के माध्यम से अपने धरोहर को स्थापित किये हुए हैं, जिनके माध्यम से पूरे गोंडवाना लैंड में उन्हें जाने और पहचाने जाते हैं……!

“जोहार आदिवासी कला मंच” उक्त बैठक में आगे की कार्यक्रम रणनीति पर चर्चा किया अपने कला को बरकरार रखते हुए नए संशोधन पदाधिकारी को चयन किया गया |

एक नजर “जोहार आदिवासी कला मंच” की बैठक पर

  1.  06.12.2020 स्थान-झीपाटोला,जिला-धमतरी, आदिवासी कला मंच का स्थापना एवं पदभार 
  2.  18.07.2021 स्थान भिरालाट,जिला-गरियाबंद आवश्यक बैठक एवं आदिवासी कलाकारों का उत्साहवर्धन के लिए आवश्यक बैठक
  3. 18.09.2023 स्थान-अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद मजरकट्टा, जिला-गरियाबंद, नए संशोधन एवं पंजीयन और पदाधिकारी का चयन तथा “छत्तीसगढ़िया आदिवासी कला मंच” से नाम बदलकर “जोहार आदिवासी कला मंच” रखा गया |

उक्त बैठक में निम्न कलाकारों ने अपना गौरवपूर्ण उपस्थित दिए…

  1. ईश्वर मंडावी, नगरी जिला-धमतरी,
  2. अनिल सलाम,उरैया(नरहरपुर)जिला-कांकेर,
  3. चिम्मन मरकाम,चिहरापारा (मैनपुर)जिला-गरियाबंद,
  4. विकास शांडिल्य, मोदे(नगरी)जिला-धमतरी,
  5. शंकर छेदैहा,कोड़ोहरदी जिला-गरियाबंद,
  6. पूरणमल नेतामम,भैरा(छुरा)जिला-गरियाबंद,
  7. तरकेश मरकाम,गोड़रबाय(रसेला) जिला-गरियाबंद,
  8. कमलेश माझी तेंन्दूपदर(अमलीपदर)जिला-गरियाबंद,
  9. भानुप्रताप कुंजाम,मुकुंदपुर(नगरी)जिला-धमतरी,
  10. जितेंद्र नेताम,भिरालाट जिला-गरियाबंद,
  11. खोवा लाल बिसेन, पोंड़ जिला-गरियाबंद,
  12. मेमन मरकाम,दातबाय(पीपरछेड़ी) जिला-गरियाबंद,
  13. गजेंद्र पुजारी,मरौदा जिला-गरियाबंद उपस्थित रहे ।

“जोहार आदिवासी कला मंच” की बैठक को सफल बनाने में अपना कीमती समय निकालकर तन-मन-धन से सहयोग प्रदान किया

  1. नरेंद्र कुमार ध्रुव जिला महासचिव अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद जिला-गरियाबंद,
  2. मनीष कुमार ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत-बहेराबुड़ा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ, जिला-गरियाबंद ने सहयोग किया ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home