मंगल सिंह करचाम / मंडला : आगामी 18 सितंबर 2023 को जिला मुख्यालय मंडला में “महाराजा शंकरशाह मरावी एवं उनके पुत्र कुंवर रघुनाथशाह मरावी” के शहादत दिवस कार्यक्रम इस बार मातृशक्तियों के नेतृत्व में आयोजित किया जाना है, इसके लिये मातृशक्तियों की बैठक आदिवासी रैन बसेरा, बंजर क्लब के सामने जिला मुख्यालय मंडला में संपन्न हुई ।
इस बैठक में डॉक्टर श्रीमती भारती तिलगाम, सुश्री जमुना उइके, श्रीमती सरिता मरावी, श्रीमती धूमकेती एवं अन्य मातृशक्ति उपस्थित रहे ।
आज दिनांक 17 सितंबर 2023 को “आदिवासी संयुक्त मोर्चा” का पुनः दोपहर 02:00 बजे बैठक रखी गई है…
गोंडवाना/आदिवासी समाज के मातृशक्ति, पितृशक्ति, युवाशक्ति, सामाजिक कार्यकर्ताओं समाज के सभी कर्मचारी/अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सभी संगठन प्रमुखों को आदिवासी संयुक्त मोर्चा व्दारा सूचित किया गया है कि आज दिनांक 17/09/2023 दिन रविवार को समय दोपहर 02 बजे।से 04 बजे तक आदिवासी रैन बसेरा, बंजर क्लब के सामने जिला मुख्यालय मण्डला में बैठक रखी गई है. जिसमें निम्नानुसार विषयों पर चर्चा किया जाना है ।
- “आदिवासी संयुक्त मोर्चा” के विस्तार पर चर्चा…
- 18 सितंबर 2023 को बलिदानी महाराजा शंकरशाह मरावी एवं उनके पुत्र कुंवर रघुनाथशाह मरावी के बलिदान दिवस आयोजन पर चर्चा…
- म.प्र. शासन द्वारा पेसा क़ानून के तहत सामाजिक न्याय, सुरक्षा, संरक्षण एवं विकास हेतु गठित/नियुक्त गाँव प्रमुखों एवं उनकी टीम को “आदिवासी संयुक्त मोर्चा” के माध्यम से आगामी 18 सितंबर 2023 से कैडर प्रशिक्षण आयोजित कर सशक्त बनाने पर चर्चा..(पुरखा-पूर्वजों के प्राचीन विभिन्न स्तरीय न्याय व्यवस्था जैसा कि (पहला) एक गाँव स्तरीय पंचायत, (दूसरा) 10 या 12 गाँव स्तरीय पंचायत, (तीसरा) 40 गाँव या जनपद/ब्लॉक स्तरीय पंचायत एवं (चौथा) 108 गाँव या जिला स्तरीय पंचायत को “आदिवासी संयुक्त मोर्चा” के माध्यम से कैडर प्रशिक्षण आयोजित कर सशक्त बनाने पर चर्चा)
- अध्यक्ष जी के अनुमति से अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा…
इस बैठक कार्यक्रम में संयुक्त आदिवासी मोर्चा ने आदिवासी समाज से आग्रह किया है, कि समय का विशेष ध्यान रखकर बैठक स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया गया है ।