मिथुन धुर्वे/छिदवाड़ा : कल 16 सितंबर 2023 को गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष मिथुन धुर्वे के नेतृत्व में सामाजिक बैठक रखी गई, जिसमें शिक्षा,स्वास्थ्य रोजगार और संवैधानिक वैचारिक प्रशिक्षण दिया एवं ग्राम इकाई का गठन किया गया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार सरेआम जी जिला सचिव गगन भलावी जी, दीपक सन्नू इनवाती, रंजीत उइके, अनिल कावरेती, रोहित परतेती, करीम भाई,अमन मर्सकोले, मीडिया प्रभारी गीता कावरेती गीता सहित सैकड़ो युवाशक्ति मातृशक्तियोंं की उपस्थिति रही ।