Monday, August 25, 2025
Homeक्राइमशिक्षक दिलीप अलेक्स पर छात्रों ने अश्लिन स्पर्श करने के साथ...

शिक्षक दिलीप अलेक्स पर छात्रों ने अश्लिन स्पर्श करने के साथ ही जातिसूचक गालियां देने के भी छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप

मंडला -: जनजातिय बाहुल्य जिला मंडला के अंतर्गत मोहगांव विकासखंड में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर खर्रा छापर की छात्राओं के माध्यम से लगातार जानकारी आ रही थी कि संस्था में पदस्थ दिलीप एलेक्स नामक शिक्षक आए दिन छात्राओं को जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग कर हथियार से मारने तक की धमकी देते हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा छात्राओं के साथ में अश्रील हरकते भी की जाती है जो कि अनुचित है, ऐसी स्थिति में विभागीय व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को संज्ञान लेकर कार्यवाही करना चाहिये।इस संबंध में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने मामले को संज्ञान में लेकर शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में जाकर छात्राओं से रूबरू हुए और समस्या को जानने का प्रयास किया तभी छात्राओं ने बताया कि दिलीप एलेक्स जो कि विषय जीव विज्ञान शिक्षक के द्वारा लगातार शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। वहीं वे शाला की प्रतिष्ठा को ताक में रखकर लगातार हमको प्रताड़ित कर रहे है। पिछले माह यहां पर पदस्थ प्राचार्य जो कि सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उसके बाद उक्त शिक्षक अपने आपको शाला में स्वतंत्र मानते हुए उल्टी-सीधी हरकतें तथा जातिसूचक अपशब्द एवं मार देने की धमकी देने के साथ ही हथियार से मारने तक की धमकी के साथ शाला से बाहर निकालने की धमकी देते रहते हैं। वहीं शिक्षक के द्वारा छात्राओं को गलत अश्रील तरीके से हमें स्पर्श करना बात ना मानने पर और भी ज्यादा बेशक पिटाई करना आदि आए दिन करते रहते हैं  । वहीं इस मामले में जिला पंचायत सदस्य सरिता धुर्वे ने कलेक्टर को पत्र लिखते हुये कहा कि छात्राओं को जान से मारने की धमकी देना और स्कूल से निष्कासित कर जातिसूचक बच्चों को अपशब्दों का प्रयोग करना, बच्चों के साथ मारपीट करना छात्राओं को परिसर में विभिन्न प्रकार से कार्य करवाना यह सरासर गलत है, अतः बच्चों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ग 2 शिक्षक दिलीप एलेक्स को सेवा से निष्कासित किया जाए। कन्या शिक्षा परिषद में समस्या की जानकारी मिलने के बाद सेम परते, दीपक क्रांति छात्राओं से मिलने पहुंचे गोंडवाना जिला मीडिया प्रभारी, स्टूडेंट यूनियन जिला अध्यक्ष ललिता धुर्वे जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 16. समस्त जीएसयू टीम मंडला शर्मिला मरावी जीएसयू के पदाधिकारी व सदस्यगण उपाध्यक्ष नारायणगंज एवं शामिल रहे।
वही गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन मंडला टीम द्वारा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर खरीछापर में शिकायत के बाद पहुंचे छात्राओं के साथ जातिगत अपशब्दों का प्रयोग करने और मारपीट एवं अन्य मामला सामने आए।
शिक्षा परिसर में अध्यनरत सभी छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिलीप एलेक्स को हटाए जाने का नारे छात्राओं द्वारा लगाया गया। छात्राओं ने दिलीप एलेक्स हटाओ शिक्षा परिसर खर्राखपर बचाओं के नारे लगाये।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments