भोपाल :- भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान इन दिनों तूल पकड़ रहा है उन्होंने अपने एक बयान में जयस को घातक व विघटकारी संगठन कहा है। इस बयान को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है जयस के पदाधिकारी जयस राष्ट्रीय प्रभारी इंजी लोकेश मुजाल्दा ने कड़ा विरोध जताते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भोपाल सांसद का विवादों से पुराना नाता रहा है। समाज के लिए कौन घातक है मालेगांव की घटना आप सब जानते है, प्रज्ञा ठाकुर जयस व जनजातीय समाज से माफी मांगे अन्यथा विरोध झेलने को तैयार रहे। सांसद का कोई काम नही रह गया है।मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है यह बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती क्यो नही निकालते है। मध्यप्रदेश में 1 से ज्यादा बैकलॉग के रिक्त पद है, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल, पद्दोन्नति में आरक्षण, जैसे मुद्दे पर क्यो बात नही करते हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष की भूमिकाएं जयस अदा कर रहा है इसलिए भाजपा और सरकार में बैठे लोग अनर्गल बयानबाजी करते दिख रहे है। ताकि उनका टिकट बचा रहे जयस ने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जनजातीय समुदाय के लोगो को जागरूक कर दिया है। जिससे कुछ तथाकथित जनप्रतिनिधि जिन्होंने कभी अपने पद पर रहते हुए बेरोजगारी, भुखमरी, पलायन, आदिवासियों के साथ और सरकार में बैठे लोग अनर्गल बयानबाजी करते दिख रहे है। ताकि उनका टिकट बचा रहे जयस ने संवैधानिक अधिकारों के प्रति आदिवासी लोगो को जागरूक कर दिया है। जिससे कुछ तथाकथित जनप्रतिनिधि जिन्होंने कभी अपने पद पर रहते हुए बेरोजगारी, भुखमरी, पलायन, आदिवासियों के साथ हो रहे शोषण अत्याचार दमन, आदिवासियों की सहमति के बगैर जमीन छीनने का मुद्दा नही उठाया वह जयस पर उंगली उठा रहे है। कही न कही इनकी जमीन खिसक रही है जिसके कारण यह तथ्यहीन बयान बाजी कर है। ऐसी बयानबाजी से जयस और आदिवासी समाज में आक्रोश है।
प्रज्ञा ठाकुर ने जयस को घातक व विघटनकारी कहा जिससे जनजातीय समाज मे भारी आक्रोश
RELATED ARTICLES