Sunday, August 24, 2025
Homeभारतकन्हैया फिल्म्स क्रिएशन और श्री जानकी स्टूडियो के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी...

कन्हैया फिल्म्स क्रिएशन और श्री जानकी स्टूडियो के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “तोर मया के चिन्हा” का हुआ प्रमोशन

   Koytur Times/Ambikapur : गोंडवाना इंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन /कोयतुर संदेश /कोयतुर रंगमंच के संयुक्त तत्वावधान में गोंडवाना समाजसेवी दिगंबर सिंह कमरो का १५ वां पुण्यतिथि दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर 2023 को सायंकाल 6 बजे से रात्रिकालीन ग्राम जोबगा विकासखंड /जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच और सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।

     इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम जी , विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद मोहन त्रिपाठी जी(सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ), कोयतुर रंगमंच के संस्थापक व अभिनेता, ट्रेनर, समाजसेवी व आने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर मया के चिन्हा के खलनायक बुद्धम श्याम व शिव मंगल सिंह मरकाम (TRC,SUPER BAZAR के अध्यक्ष), गोंड कर्मचारी कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुसुम सिंह परस्ते,संत कुमार जी ,शिवनाथ विश्वकर्मा जी (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ गोंगपा),अमीर सिंह उईके (बैगा ग्राम जोबगा),देवान सिंह उईके (बैगा ग्राम जोबगा), राजेंद्र प्रसाद उईके, विजेंद्र सिंह उईके , राजेश कुमार पैंकरा, चंद्रकेश्वर सिंह पैंकरा, युवराज पैंकरा,राम प्रसाद पैंकरा,प्रेम साय पैंकरा, शिव बालक देवांगन,बसंत देवांगन, सुरेश कुमार पैंकरा, हितेंद्र सिंह मरकाम, सुरेंद्र सिंह नेताम, दुलार सिंह उईके, आकाश पोर्ते, महानंद सिंह मरकाम , देव कोर्राम,छत्रपाल सिंह सांडिल्य रूद्र व अन्य वरिष्ठ गण मौजूद थे।

      इस कार्यक्रम में प्रथम कबड्डी विजेता टीम ग्राम गंगोटी की टीम रही व उप विजेता पड़रखी टीम थी। शानदार प्रस्तुति कर्मा की टीम गंगोटी विजयी रही। सभी उपस्थित अतिथियों के माध्यम से विजेता टीम को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। तथा पुरूष्कार व शील्ड प्रदान किया। 

    इसके साथ ही नये वर्ष में #कन्हैया_फिल्म्स_क्रिएशन व श्री जानकी स्टूडियो के बैनर तले एजाज़ सिद्धिकी जी के निर्देशन में बनने वाली शानदार छत्तीसगढ़ी फिल्म का प्रमोशन भी किया गया। फिल्म को लेकर सूरजपुर जिले में शानदार उत्साह का माहौल है इसकी वजह फिल्म के खलनायक बुद्धम श्याम (गजराज) हैं। विदित हो श्याम गोंडवाना समुदाय के वरिष्ठ गायक व वरिष्ठ समाजसेवी हैं। कला संस्कृति और अभिनय को लेकर अनवरत कार्य कर रहे हैं।

      इनके द्वारा गोंडवाना इंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन व कोयतुर ट्राइबल थिएटर के माध्यम से समाज के कराकारों का हौसला बढ़ाते रहते हैं। व समय समय पर वर्कशॉप देकर ग्रामीण बच्चों को मंच प्रदान कर उनके अंदर के हुनर को एकमंच पर लाना चाहते हैं। इनका मानना है कि रंगमंच के जरिए गोंडवाना समुदाय प्रबल और सबल होगा। कार्यक्रम के अंत में अभिनेता बुद्धम श्याम ने “तोर मया के चिन्हा ” के कलाकारों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस खूबसूरत फिल्म के निर्माता एवं पटकथा संवाद दोनों कन्हैया पटनिहा जी ने दिया है व सहनिर्माता कुंदन शर्मा जी हैं, फिल्म की हिरोइन पायल दास जी हैं उनके साथ रंभा ध्रुव, डॉली चौधरी, ललिता, आइटम सांग में अनुपमा सोनी आइटम गर्ल हैं , साथ ही डॉ.पवन सोनी जी, सूरज मेहर, विजय ओलाड़ी, बरातू रावेन पोया, रेवती जयसवाल, तारणदास बंजारे, सत्य प्रकाश देवांगन, दुर्गेश मांझी,आरिफ कुरैशी,बिक्रम लाल साहू, निलेश्वरी साहू, जगेश्वर तिवारी,सावित्री बंजारे, नसीम अहमद, नरेंद्र साहू,गुरूमोहन टोडर,व मेकअप मैन जीवन निषाद जी है प्रोडक्शन मैनेजर अतुल टंडन, दिलीप मिरी, शिव मनहर,है संगीत ओम सर्राफ जी का है छायांकन विकास सोनी जी डविंग एंड एडिटिंग आर.पी.सोनी जी व केरियोग्राफी लक्की चतुर्वेदी जी का है अंत में आप सभी को फिल्म देखने का न्योता दिया है।

   आप सभी को ज्ञात हो कि यह शानदार फिल्म नव वर्ष के 2 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के अधिकांशतः सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने को तैयार है। इस कार्यक्रम में सूरजपुर जिले के आसपास के नागरिक , वरिष्ठ समाजसेवियों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के आयोजन में कोयतुर संदेश के संपादक व रिपोर्टर व स्टॉर प्रचारक एवं फिल्म प्रमोटर अजय पोर्ते जी रहे अतएव उनका हृदय से धन्यवाद । तथा समस्त जोबगा के ग्रामवासियों का ह्दय से जीवातल सेवा जोहार।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments