Monday, August 25, 2025
Homeभारतपरिचय सम्मेलन की सार्थकता तभी है जब कार्यक्रम में भाग लेने वाले...

परिचय सम्मेलन की सार्थकता तभी है जब कार्यक्रम में भाग लेने वाले शुरू से अंत तक उपस्थित रहें–आर एन ध्रुव

Koytur Times Raipur : छत्तीसगढ़ गोंड समाज कल्याण समिति टिकरापारा रायपुर द्वारा गोंड समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव, विधिक सलाहकार श्री एम आर ध्रुव, श्री पवन नेताम जी थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा श्री फूलसिंह नेताम जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल जी ने कहा कि युवक– युवती परिचय सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों से समय और पैसे की बचत होती है। समाज को परिचय सम्मेलन का दायरा को बढ़ाकर राष्ट्रीय स्तर पर रायपुर में किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर गोंडवाना भवन के लिए सेड बनाने एवं पेवर ब्लॉक के लिए 20 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा किए हैं। विशिष्ट अतिथि श्री आर एन ध्रुव जी ने कहा कि समाज के सभी युवक– युवती, उनके माता-पिता पालकगण परिचय सम्मेलन में भाग लेने हेतु कीमती समय निकालकर दूर-दूर से आते हैं। लेकिन वे पूरा समय कार्यक्रम में नहीं दे पाते हैं। आमतौर पर वे अपना परिचय देने के बाद तुरंत अपने-अपने गंतव्य की ओर वापस चले जाते हैं। जिसके कारण मंच में परिचय देने वाले सभी युवक युवती का परिचय प्राप्त नहीं कर पाते हैं। सामाजिकजनों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक परिचय देने वाले कार्यक्रम शुरू होने से अंत तक कार्यक्रम में उपस्थिति प्रदान करें जिससे सबका बायोडाटा को जानने सुनने का अवसर मिल सके और यदि उचित लगता है तो इसी मंच में व्यक्तिगत परिचय लेकर रिश्ता आगे बढ़ाने हेतु प्रयास करना चाहिए तभी कार्यक्रम की सार्थकता होगी। उन्होंने आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री जग्गूसिंह ठाकुर जी एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि गोंड समाज का यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष निरंतर चलते आ रहा है। जिसके कारण समाज के कई रिश्तो को जोड़ने में सफलता मिली है।इस कार्यक्रम में समाज के डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक,पटवारी सहित विभिन्न विधाओं में पारंगत लगभग ढाई सौ से अधिक का परिचय प्राप्त हुआ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments