- रायपुर जिले के जनप्रतिनिधियों ने अटल जी के जन्म दिवस पर उन्हें नमन किया
Koytur Times/Raipur : पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों ने अटल जी की मूर्ति और छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कल सुबह से जिले में व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता निभाई।
मंत्री एवं रायपुर दक्षिण के विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल ने महाराजबंध तालाब में सुशासन दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां सभी को सुशासन के उच्चतम मापदण्ड स्थापित करने की शपथ दिलाई और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इसी तरह रायपुर उत्तर में अंवति विहार, ए.टी.एम चौक में सांसद श्री सुनील सोनी और विधायक श्री पुरंधर मिश्रा सम्मिलित हुए। उन्होंने इस अवसर पर श्री वाजपेयी को नमन कर सुशासन के उच्चतम मापदण्ड स्थापित करने की शपथ ली। इसी प्रकार रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत ने हीरापुर के समुदायिक भवन से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। वहीं धरसींवा विधानसभा के विधायक श्री अनुज शर्मा महावीर नगर के अटल उद्यान में सुशासन दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए और स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई।