Koytur Times/Raipur : पूरे समाज के प्रेरणा स्त्रोत छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन जन के मसीहा शहीद वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस कार्यक्रम में भाटापारा, बलौदाबाजार विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायको व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावानों का सम्मान समारोह कार्यक्रम दिनांक 23 दिसंबर 2023 शनिवार समय – सुबह 11 बजे रखा गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर. एन. ध्रुव प्रांताध्यक्ष अ.ज.जा. शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, अध्यक्षता श्री बंशीलाल नेताम अध्यक्ष गोंड़ समाज मावली महासभा,अति विशिष्ट अतिथि श्री इन्द्र साव जी विधायक भाटापारा, श्री टंकराम वर्मा जी विधायक बलौदाबाजार, विशेष अतिथि श्री राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार, श्री मुरीत कुमार ध्रुव उपाध्यक्ष मांवली महासभा, श्री कुपाराम ध्रुव सलाहकार मांवली महासभा, श्री दौलत कुंजाम अध्यक्ष टोनाटार चक, श्री हनुमंत ध्रुव अध्यक्ष सुरखी चक, श्री नरेश नेताम अध्यक्ष लेवई चक, श्री संतराम नेताम अध्यक्ष मोपका चक, श्री रामसिंग ध्रुव अध्यक्ष खैरा चक, श्री मेमसिंह ध्रुव अध्यक्ष कोलियारी चक, श्री कल्याण सिंह ध्रुव अध्यक्ष टिकुलिया चक, श्रीमती भागमती ध्रुव सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती पार्वती राजेन्द्र यादव जनपद सदस्य, श्री पीलाराम सेन सरपंच ग्राम पंचायत मिरगी होंगे।
इस अवसर पर सुपरस्टार गायक कांशी छेदईहा आदिवासी बघवा कृत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील गोंड़ समाज टोनाटार चक एवं समस्त डिहवार परसाडीह (मिरगी) जिला बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा की गई।