Saturday, August 30, 2025
Homeभारत‘रामराज्य युवा यात्रा‘ के आयोजकों ने मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण

‘रामराज्य युवा यात्रा‘ के आयोजकों ने मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण

Koytur Times/Raipur : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से कल शाम को राज्य अतिथि गृह पहुना में ‘रामराज्य युवा यात्रा‘ के आयोजकों ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया। आयोजकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि श्रीलंका से ‘रामराज्य युवा यात्रा‘ 15 दिसंबर से श्रीलंका से निकली ये यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या पहुंच रही है। अयोध्या में 24 जनवरी तक यात्रा से जुड़े अनुभूतियों और चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। 44 दिन में 10 हजार किलोमीटर के मार्ग में 8 राज्य, कई नगरों व गाँवों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिसमें उस स्थान के वीडियो बना कर दिखाना, पूजा-पाठ, भजन, प्रवचन, सत्संग से संदेश दिया जाएगा। इस एतेहासिक यात्रा का नेतृत्व श्री प्रदोष सुरेश चह्वाण के कर रहे हैं। यात्रा का मार्गदर्शन रामायण सर्किट के अध्यक्ष डॉ. रामअवतार शर्मा कर रहे है, जो इस मार्ग पर पूर्व में ही 18 बार यात्रा कर चुके हैं और अपना पूरा जीवन श्रीराम वनगमन पथ की खोज और शोध पर समर्पित कर दिया है। यात्रा में देशभर की अनेक विभूतियां शामिल होंगी।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments