Koytur Times/Raipur : अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी से भेंटकर आदिवासी समाज के माननीय विधायकों के सम्मान समारोह हेतु मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सुश्री लता उसेंडी जी पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय श्री नीलकंठ टेकाम विधायक केशकाल, माननीय श्री चैतराम अटामी विधायक दंतेवाड़ा, माननीय श्री किरण देव विधायक बस्तर, माननीय श्री महेश गागडा पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की विशेष उपस्थिति में आमंत्रित किए। सम्मान समारोह दिनांक 18 दिसंबर को पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित होगा। इस अवसर पर संघ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव, प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवकुमार कंवर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एन आर चंद्रवंशी, प्रांतीय पदाधिकारीगण श्री पवन नेताम, जी.एस. मंडावी इंजीनियर इन चीफ, मनहरण चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष बिलासपुर आर.सी. ध्रुव जिलाध्यक्ष मुंगेली अकत ध्रुव,अश्वनी कुंजाम विशेष रूप से उपस्थित थे।