Monday, August 25, 2025
Homeभारतअजजा शासकीय सेवक विकास रायपुर में कार्यक्रम आयोजित कर नवनिर्वाचित विधायकों का...

अजजा शासकीय सेवक विकास रायपुर में कार्यक्रम आयोजित कर नवनिर्वाचित विधायकों का करेगा सम्मान समारोह

    Koytur Times Raipur : अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ का प्रांतीय वर्चुअल बैठक संघ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2023 में नवनिर्वाचित विधायकों को संघ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर पिछले 2018 की भांति इस वर्ष भी 2023 में आदिवासी समाज से विजय होकर आए छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित माननीय विधायकों का सम्मान समारोह भव्यतापूर्वक आयोजित करने का निर्णय बैठक में सम्मिलित प्रांतीय पदाधिकारी गण एवं जिलाध्यक्षों द्वारा लिया गया। तकनीकी रूप से बैठक में सम्मिलित नहीं हो पाने वाले पदाधिकारीयों ने भी सम्मान समारोह आयोजन में सहमति जताई है। सभी जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में सम्माननीय विधायकों को निमंत्रण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में नवनिर्वाचित विधायकगण श्री रामविचार नेताम जी, श्री विष्णुदेव साय जी, विधायक श्री केदार कश्यप जी,विधायक श्री नीलकंठ टेकाम जी को संगठन की ओर से निमंत्रण दिया गया। बैठक में संगठन के विधि सलाहकार एम आर ध्रुव द्वारा आदिवासी समाज से जुड़े समस्त ज्वलंत मुद्दों के निराकरण पर बात रखते हुए वर्तमान सरकार से उचित समाधान किस प्रकार से कराया जावे इस पर विस्तार पूर्वक बातें रखी। प्रांताध्यक्ष श्री ध्रुव जी ने रायपुर के आसपास के जिलाध्यक्षों से स्वागत समारोह की तैयारी हेतु तीन-चार दिन पहले आने का अनुरोध किए हैं। 

    वर्चुअल बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय पदाधिकारियों , जिला अध्यक्षों एवं वरिष्ठ सक्रिय सदस्यों के साथ श्री डी आर आंचला आईपीएस, श्री सदेसिंह कोमरे प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री एन आर चंद्रवंशी,सचिव श्री जयपाल सिंह ठाकुर, प्रदेश पदाधिकारी श्री गजलू पोडियाम,श्री जयश्री कुमार,श्री मंगलू कश्यप,जिला अध्यक्ष गण श्री रामचंद ध्रुव बिलासपुर,श्री आसकरण सिंह धुर्वे कबीरधाम, श्री श्रीराम ध्रुव बलोदाबाजार ,श्री एस पी ध्रुव महासमुंद ,श्री गंगा सिंह कंवर कोरबा,श्री मनमोहन सिंह गोंड जांजगीर,श्री अकत सिंह ध्रुव मुंगेली,श्री लेखराम मात्रा राजनादगांव,ब्रह्मसिंह मरावी एमसीबी,श्री मासा कुंजाम, राममिलन रावटे दंतेवाड़ा,श्री चंद्रविजय आर्मो सूरजपुर, श्री डी एस नेताम जगदलपुर, श्री आर पी नेताम कांकेर, श्री भागेश्वर पात्र नारायणपुर परमेश्वर सिंह महेंद्रगढ़ कोरिया, श्री धनेश्वर ध्रुव दुर्ग,मनोहर प्रताप सिंह कोरबा सहित प्रदेश एवं जिला के सक्रिय पदाधिकारी शामिल रहें।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments