Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़ASYU द्वारा शासकीय वीर गैंद सिंह महाविद्यालय पखांजुर में स्नातक द्वितीय ...

ASYU द्वारा शासकीय वीर गैंद सिंह महाविद्यालय पखांजुर में स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में नियमित प्रवेश के लिए जो मेरिट लिस्ट सूची जारी की गई हैं उसे रदद् कर रोस्टर आधार पर मेरिट लिस्ट सूची जारी करने के लिए प्राचार्य महाविद्यालय पखांजुर के नाम पर ज्ञापन सौंपा

काजल पोया , पंखाजूर -: आदिवासी छात्र युवा संगठन (ASYU) प्रमुख अध्यक्ष राजेश नुरूटी,महामंत्री विनोद कुमेटी, सर्कल अध्यक्ष सोमा नुरूटी ने बताया कि स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में नियमित प्रवेश के इच्छुक छात्र -छात्राए जो कि गत वर्ष में प्रायवेट परीक्षा से उत्तीर्ण हैं जिनका नाम नियमित प्रवेश हेतु मेरिट सूची जारी की गई जिसमें आरक्षण रोस्टर की पालन नहीं की गई हैं जिससे क्षेत्र के ST, SC ओबीसी, वर्ग के छात्र -छात्राए प्रवेश से वंचित रह जाएंगे ।

उक्त सूची को निरस्त कर रोस्टर का पालन करते हुए पुनः मेरिट लिस्ट सूची जारी की जाए ताकि ST ,SC ,ओबीसी,वर्ग के भी छात्र- छात्राए  महाविद्यालय में प्रवेश ले सके।

आदिवासी छात्र संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता ज्ञापन सौपते
आदिवासी छात्र संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता ज्ञापन सौपते
ज्ञापन सौंपते समय निम्न पदाधिकारी उपस्थित थे:– राजेश नुरूटी संगठन प्रमुख अध्यक्ष, महामंत्री विनोद कुमेटी, सर्कल अध्यक्ष सोमा नुरूटी, काजल पोया ,पिंकी कुमेटी,रुखनी जुर्री,गंगेश बघेल ,रोशनी एक्का, सरिता पददा ,सीमा उसेण्डी,अंजना तिर्की,सनिता नुरूटी, सुनीता कोवाची,राकेश हनुमान,मिथुन वड्डे,बसंत तिग्गा,रमेश कतलामी आदि उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments