Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़अलवरखुर्द में सामूहिक गायता जोहरनी एवं मिलन समारोह का हुआ आयोजन

अलवरखुर्द में सामूहिक गायता जोहरनी एवं मिलन समारोह का हुआ आयोजन

भानुप्रतापपुर -:  गोंडवाना समाज समन्वय समिति क्षेत्र आसुलखार द्वारा अलवरखुर्द में सामूहिक गायता जोहरनी एवं मिलन समारोह का आयोजन 22 सितम्बर 2022 गुरुवार को किया गया । कार्यक्रम के पूर्व गांव के गायता , परगन मांझी , पेन पुजारी , सामाजिक पदाधिकारियों का स्वागत लया – लयोरों द्वारा रेलापाटा नृत्य के साथ किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक प्रथा अनुसार बुढाल पेन की सेवा अर्जी किया गया । इसके बाद नार्र गायता , पेन पुजारी , परगन मांझी , नार्र पटेल तथा सामाजिक पदाधिकारियों को नए धान से बने चिवड़ा का टीका लगाकर पवित्र इरूग पुंगार की माला पहनाकर एवं सफेद पटका से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष एंव विधायक मनोज मंडावी उपस्थित थे । मंडावी ने अपने सांस्कृतिक विरासत को आगे भी बनाये रखने की बात कही ।  आने वाला वर्ष में सरकारी क्षेत्र में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक लाख देने की घोषणा की । अन्य वक्ताओं ने भी अपनी रीति – नीति , संस्कृति को जीवित रखने की बात कही है । विधायक मनोज सिंह मंडावी ने भविष्य में भी अपनी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने की अपील की । सेवा पद्धति और गायता जोहरनी क्या है इसकी जानकारी दी । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव , नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी , जनपद पंचायत अध्यक्ष बृजबति मरकाम , उपाध्यक्ष सुनाराम तेता , जिला लघु वनोपज संघ अध्यक्ष अशोक हिडामी , सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष चेतन मरकाम , कृष्णा टेकाम आदि उपस्थित थे ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments