Monday, August 25, 2025
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महासभाहसदेव बचाओ आन्दोलन में महिलाओं का समर्थन

हसदेव बचाओ आन्दोलन में महिलाओं का समर्थन

उदयपुर -: हरिहरपुर धरना स्थल में बिलासपुर लोहंडी के संगठन सशक्त नारी महासंघ की 80 महिलाओं ने हसदेव जंगल को बचाने हड़ताल को समर्थन देकर आंदोलन को व्यापक स्तर पर उठाने की मुहिम छेड़ दी है । उदयपुर ब्लॉक के अडानी माइंस प्रभावित ग्रामीण ने विगत कई महीनों से अपने जल – जंगल – जमीन को बचाने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं , जहां आंदोलन को समर्थन देते हुए नया कोल ब्लॉक के पास नारेबाज किया गया । विगत दिनों से अडानी कंपनी के द्वारा नया प्रस्तावित अधिकृत एरिया में पोकलेन से रास्ता बनाते देख ग्रामीण उग्र हो गए और विरोध कर आगे के काम पर रोक लगा दी है । हसदेव को बचाने के लिए महिलाओं ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया । इसके बाद जिलों में जनजातीय समुदाय के लोग संगठनात्मक रूप में बनाते हुए फिर आंदोलन को व्यापक रूप देने की तैयारी में है ।

हसदेव बचाओ आन्दोलन की समर्थन करते महिलाएं
हसदेव बचाओ आन्दोलन की समर्थन करते महिलाएं

बिलासपुर संगठन के 80 से अधिक महिलाओं ने यहां पहुंचकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की हौसला बुलंद करते हुए कहा कि जरूरत पड़े तो हमारे संगठन की 9 हजार नारी शक्ति को लाकर प्रदर्शन करेंगी । माइंस प्रभावित से आनदोलन कर रहे रामलाल करियाम , मुनेश्वर सहित अन्य लोगों ने कहा कि अडानी के कुछ कर्मचारी गांव में घूमकर लोगों को बहलाने – फुसलाने का काम करते हैं , लेकिन लोग जागरूक हो गए हैं और उनके झांसे में अब नहीं आएंगे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments