मध्यप्रदेश कुण्डम :- सिहोरा विधानसभा महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन की पहली बैठक कल 08 नवंबर 2023 को संपन्न हुई जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारी का सम्मान समारोह के साथ परिचय एवं संगठन को लेकर सबकी राय ली गई और संगठन के कार्य को विधिवत तरीके से चलाने का संकल्प लिया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के संगठन महामंत्री गिरीश मराठा जी, अनिल परस्ते जी, तथा अन्य पदाधिकारी सह सचिव बृजेश मार्को कार्यकारी अध्यक्ष कमल उद्दे अध्यक्ष अनुराग मरावी उपाध्यक्ष प्रमोद वरकड़ , महासचिव मनीष टेकाम, सचिव अभिषेक चंदेल ,विजय मरकाम अरविंद मार्को प्रहलाद सिंह , सुरेंद्र कुशराम, सचिन वरकडे आदि उपस्थित रहे